उत्तर प्रदेश में बुधवार को विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. अभी तीन चरण का चुनाव बाकी है. इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे. वो 25 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और प्रयागराज में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी इस विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. इस साल अब तक उन्होंने पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव प्रचार किया है.  


चुनाव प्रचार की शुरूआत कहां से करेंगे राहुल गांधी


खबरों के मुताबिक राहुल गांधी 25 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और प्रयागराज में चुनाव प्रचार करेंगे. इन जिलों में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है. उनका अन्य जगहों का कार्यक्रम अभी तैयार किया जा रहा है. 


UP Election 2022: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सपा अध्यक्ष ने शेयर की तस्वीर


राहुल गांधी ने चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव वाले राज्यों गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और अब मणिपुर में प्रचार किया. इन राज्यों में उन्होंने कुल 30 कार्यक्रम किए. लेकिन वो चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश नहीं आए थे. चुनाव के दौरान वो एक दिन वाराणसी आए भी थे, लेकिन चुनाव प्रचार करने नहीं. वो संत रविदास जयंती पर वाराणसी से रविदास मंदिर आए थे. 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ रही है. वह पूरे प्रदेश में सक्रिय भी है. लेकिन राहुल गांधी एक दिन भी चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश नहीं आए थे. राहुल गांधी ने इससे पहले 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव और 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में खूब प्रचार किया था. यूपी में प्रियंका गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और पार्टी नेता इमरान प्रतापगढी और अन्य नेता प्रचार कर रहे हैं. 


UP Election 4th Phase Voting LIVE: यूपी में सुबह नौ बजे तक 9.10% हुआ मतदान, बसपा प्रमुख मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, मंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट


वहीं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में चौथे चरण में आज मतदान हो रहा है. सोनिया गांधी ने सोमवार को रायबरेली की एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया था.