UP Election 2022: ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह का सपा पर बड़ा हमला, कहा- माफिया को बचाने के लिए लड़ रही है चुनाव
UP Election 2022: राजेश्वर सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टी की सरकारों में सबसे अधिक पैसा कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनाने पर खर्च हुआ. बीजेपी ने लोगों को राशन, शौचालय, आवास और दवाइयों पर खर्च किया.
भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट (Sarojaninagar Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें बीजेपी (BJP) ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने अपना प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार में राजेश्वर सिंह का साथ उनकी 12 साल की बेटी राजलक्ष्मी सिंह भी दे रही हैं.
विपक्ष पर पैसे के बंदरबांट का आरोप
शनिवार को उन्होंने वृंदावन कॉलोनी में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि जनता के पैसे का बंदरबांट करने वाले माफिया को हम जेल से बाहर ही नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी की सरकारों में सबसे अधिक पैसा कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनाने पर खर्च हुआ. वहीं बीजेपी ने लोगों को राशन, शौचालय, आवास और दवाइयां देने पर पैसा खर्च किया है. चुनाव प्रचार में राजेश्वर सिंह का साथ उनकी 12 साल की बेटी राजलक्ष्मी सिंह भी दे रही हैं.
ईडी के इस पूर्व अधिकारी ने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि प्रदेश में माफिया का राज चलेगा या कानून का. प्रदेश फिर दंगों की आग में झुलसेगा या विकास का रास्ता प्रशस्त होगा. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह लोग माफिया को संरक्षण देने के लिए चुनाव लड़ रही है. राजेश्वर सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनका कार्यालय 24 घंटे खुला रहेगा.
सरोजनीनगर की लड़ाई
सरोजनीनगर लखनऊ की वह सीट है, जहां से योगी सरकार में मंत्री स्वाती सिंह टिकट की दावेदारी कर रही थीं. वो पिछला चुनाव इसी सीट से जीती थीं. वहीं उनके पति दयाशंकर सिंह भी इसी सीट से दावेदारी कर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने दोनों को वहां से टिकट नहीं दिया. दयाशंकर सिंह को बलिया के बैरिया से टिकट दिया गया है.