Akhilesh Yadav Family : राजनीति में यह कहावत आम है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है. इसी लखनऊ की गद्दी पर 5 साल तक बैठन वाले अखिलेश यादव भारतीय राजनीति के चमचमाते और हंसमुख चेहरों में शुमार किए जाते हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अगले कुछ महीनों में एक कड़े और बड़े इम्तेहान से गुजरना है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बीजेपी, बसपा और कांग्रेस पर विजय पाना है. 


अखिलेश यादव यूपी के सबसे युवा मुख्यमंत्री थे. राजनीति उन्हें विरासत में मिली है. अखिलेश समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं. उन्होंने 2012 के चुनाव में पूरे प्रदेश में साइकिल चलाई थी. इसका परिणाम यह हुआ कि सपा को यूपी में पहली बार अकेले के दम पर बहुमत मिला था. इसके बाद 15 मार्च 2012 को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. आइये जानते हैं अखिलेश यादव के परिवार में कौन-कौन हैं.


अखिलेश यादव की फैमिली 


अखिलेश की स्कूली शिक्षा राजस्थान के धौलपुर स्थित मिलिट्री स्कूल से हुई है. वहां से निकलर उन्होंने बंगलुरु के एक कॉलेज से सिविल एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. राजनीतिक परिवेश में बड़ा होने के कारण उनका राजनीति में आना तय ही था. लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. कन्नौज लोकसभा सीट पर 2000 में हुए उपचुनाव के जरिए अखिलेश ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. वो पहली बार कन्नौज से सांसद चुने गए. यह सीट उनके पिता मुलायम सिंह यादव के इस्तीफे से खाली हुई थी. अखिलेश 2004 और 2009 का लोकसभा चुनाव भी कन्नौज से ही जीते.


अखिलेश यादव की शादी डिंपल यादव से हुई है. दोनों ने प्रेम विवाह किया है. अखिलेश और डिंपल की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल आरएस रावत की तीन लड़कियों में मंझली हैं. मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली डिंपल यादव सपा कार्यकर्ताओं में डिंपल भाभी के नाम से मशहूर. मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने कन्नौज के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. वहां कराए गए उपचुनाव में डिंपली जीतीं और पहली बार लोकसभा पहुंचीं. वो वहां से 2014 में भी सांसद चुनी गईं. लेकिन 2017 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 


तीन बच्चों के पिता हैं अखिलेश यादव


अखिलेश यादव तीन बच्चों के पिता हैं. इनमें से दो लड़कियां और एक लड़का हैं. लड़कियों के नाम अदिति यादव और टीना यादव हैं. लड़के का नाम अर्जुन यादव है. टीना और अर्जुन जुड़वा हैं. अदिति ने इसी साल 98 फीसदी नंबर के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है. इसकी जानकारी अखिलेश ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी थी. अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह देश-दुनिया से जुडी ख़बरों को शेयर करती रहती हैं, डिंपल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अदिति हिंदी में काफी अच्छी हैं. उन्हें बैडमिंटन बहुत पसंद हैं. वहीं अर्जुन और टीना अभी छोटे हैं.


यह तो हुई अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और बच्चों की बात. आइए अब जानते हैं उनके परिवार के बाकी सदस्यों के बारें. अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव यूपी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. वो तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में भी काम किया है. वहीं उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव एक समय सपा में नंबर दो की हैसियत रखते थे. उनके दूसरे चाचा प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी सांसद हैं. वो 1992 से राज्य सभा सांसद हैं. अखिलेश यादव के कई चचेरे भाई और भतीजे भी सांसद चुने जा चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा ने जो 5 सीटें जीती थीं, उनमें मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के अलावा अक्षय यादव, तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव शामिल थे.