UP Election 2022: RLD के मुखिया जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान, जानें- क्या है वजह?
UP Election voting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज पहले चरण का मतदान (First Phase Voting) हो रहा है. वहीं रालोद (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) आज वोट नहीं डालेंगे.
![UP Election 2022: RLD के मुखिया जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान, जानें- क्या है वजह? UP Assembly Election 2022 First Phase Jayant Choudhary not voting in Mathura UP Election 2022: RLD के मुखिया जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान, जानें- क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/42e2baf7ae224f258427a10bbc48c3d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज पहले चरण का मतदान (First Phase Voting) हो रहा है. इस चरण के दौरान यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं रालोद (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) आज अपना वोट नहीं डालने जाएंगे. वे अपना वोट चुनावी रैली के कारण नहीं डाल पाएंगे.
क्या है कारण
यूपी में पहले चरण के दौरान वोटिंग जारी है. इस चुनाव में रालोद सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी आज चुनावी रैली में रहेंगे. इस कारण वे आज अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. वह मथुरा क्षेत्र के वोटर हैं. ये जानकारी जयंत चौधरी के कार्यालय से दी गई है. इस चुनाव में जयंत अखिलेश के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. दोनों पार्टियों के साथ शिवपाल यादव और ओपी राजभर की पार्टी भी इसी गठबंधन का हिस्सा है. जयंत चौधरी लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं.
क्या है पीएम की अपील
यूपी में पहले चरण के मतदान को लेकर सीएम योगी और पीएम मोदी ने ट्वीट कर वोटिंग की अपील की है. दोनों ने अपने ट्वीट में 'पहले मतदान फिर जलपान' करने की बात कही है.
कहां है मतदान
बता दें कि इस चरण के दौरान यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में शामली (Shamli), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बागपत (Baghpat), मेरठ (Meerut), गाजियाबाद (Ghaziabad), गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar), हापुड़ (Hapur), अलीगढ़ (Aligarh), बुलंदशहर (Bulandshahr), आगरा (Agra) और मथुरा (Mathura) जिलों में मतदान हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सपा के इस बड़े नेता ने परिवारवाद को लेकर अपनी पार्टी को घेरा, पूछ दिया ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)