विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन ही नामांकन करेंगे. शहर में आवागमन सुचारू रूप से संचालित होते रहे, इसके लिए गोरखपुर जिला और पुलिस प्रशासन ने पार्किंग और रूट डायवर्जन किया है. पुलिस और जिला प्रशासन की इस कवायद का मकसद आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत से बचाना है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने तक गोरखपुर शहर में इस तरह से चलेगा ट्रैफिक. 


नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने तक रहेगी यह व्यवस्था


गोरखपुर में शुक्रवार 04 फरवरी से 16 फरवरी तक समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कलेक्ट्रेट कचहरी की तरफ निम्न प्रकार से वाहनों का डायवर्जन रहेगा. टाउनहॉल तिराहा से कचहरी चौराहा की तरफ आने वाले वाहन तमकुही तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. तमकुही तिराहा से कचहरी चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. वह वाहन हरिओम नगर, अम्बेडकर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. 


UP Weather Report: यूपी में गरज के साथ हुई बारिश और गिरे ओले, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम


कचहरी चौराहा से शास्त्री चौराहा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कचहरी चौराहा से बाये तमकुही और दाएं टाउनहॉल होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. शास्त्री चौराहा से अम्बेडकर चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेगें. यह वाहन शास्त्री चौराहा से जमनालाल बजाज पार्के तिराहा से एडीजी तिराहा से अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.


UP Election: कानपुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के मंसूबे पर फिरा पानी, क्या अखिलेश यादव को होगा फायदा?


अम्बेडकर चौराहा से शास्त्री चौराहा की तरफ वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहेगा. कलेक्ट्रेट कचहरी में जाने वाले अधिवक्ता व वादकारी गेट नंबर 3 से प्रवेश करेगें. नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के वाहनों की पार्किंग इन स्थानों पर की गई है. वहां प्रत्याशी अपनी सुविधा के अनुसार अपने-अपने वाहनों की पार्किंग कर कलेक्ट्रेट परिसर में जाएंगे. पार्किग टाउनहाल के मैदान के बगल में नगर निगम पार्किंग मैदान में और शास्त्री चौराहा के बगल में स्थित सेण्ट एण्ड्रयूज डिग्री कालेज के सामने खाली मैदान और मल्टीलेवल पार्किंग गोलघर में पार्किग कराई जाएगी. पुलिस रूट डायवर्जन और पार्किंग का शत-प्रतिशत पालन कराएगी.