Hapur Keshav Prasad Maurya Attack on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का जोरदार स्वागत किया किया. भारी संख्या में पहुंचे बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. हापुड़ (Hapur) में बीजेपी का संगठनात्मक सम्मेलन चल रहा है जिसमें शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे हैं. सम्मेलन में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा रही है.
सामने आया सपा का असली चेहरा
इस बीच मीडिया से वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि ''श्री अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहूं तो कोई गलत नहीं होगा, समाजवादी पार्टी पूरी नमाजवादी पार्टी बन गई है और देश के लिए बलिदान देने वालों का अपमान का काम किया है, देश को आजादी दिलाने वालों का अपमान किया है, इसलिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए, मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) का नाम लेकर समाजवादी पार्टी का असली चेहरा देश के सामने आ गया है."
अखिलेश ने की थी जिन्ना की तारीफ
बता दें कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की थी. अखिलेश ने कहा था कि, "सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे."
ये भी पढ़ें: