केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि सपा (Samajwadi Party), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) धारा 370 को हटाने का विरोध करती थीं. उन्होंने कहा कि जब मैं धारा-370 हटाने का बिल लेकर गया तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा कि खून की नदियां बहेंगी. इसको लेकर अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला.


धारा-370 और जम्मू कश्मीर


बीजेपी नेता अमित शाह शुक्रवार को बरेली के भोजीपुरा में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम धारा 370 हटाना चाहते थे और सपा, बसपा, कांग्रेस विरोध करती थी. जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर गया तो ये अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी. अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई.'' उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को धारा-370 खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर को हमेशा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जोड़ने का काम किया.  






नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित किया?


उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया. उन्होंने कहा, ''देश में 10 साल सपा-बसपा के सहयोग से केंद्र में कांग्रेस की सरकार चली. सोनिया और मनमोहन की सरकार चली. आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया और जमालिया घुस जाते थे और हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे. लेकिन देश के प्रधानमंत्री के माथे पर जूं तक नहीं रेंगती थी. नरेंद्र मोदी जी आए, पाकिस्तान ने उरी पर हमला किया पुलवामा में हमला किया, लेकिन वो भूल गए कि देश में सरकार बदल चुकी है. अब मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है, अब नरेंद्र मोदी की सरकार है. दस ही दिन में पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया.'' 


अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद जो रूझान मिल रहे हैं, उससे लगता है कि प्रदेश में सपा और रालोद के गठबंधन का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक बार मैं आपको फिर विश्वास दिला रहा हूं कि बीजेपी एक बार फिर 300 से पार होने जा रही है. इस अवसर पर अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. 


इसके बाद अमित शाह ने उत्तर प्रदेश को सुरक्षित, समृद्ध और विकसित बनाने के लिए बीजेपी को 5 साल का एक और मौका देने की अपील की.  



यह भी पढ़ें


BSP Candidate List: बीएसपी ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, अमनमणि त्रिपाठी को इस सीट से दिया टिकट


UP Election: गोंडा में कांग्रेस उम्मीदवार त्रिलोकीनाथ तिवारी ने विरोधियों को भेजा मिर्ची पाउडर, जानिए वजह