उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को कराया जाएगा. इस दौर में कुल 58 सीटों पर कराया जाएगा. इस चरण में कुल 11 जिलों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें राजनीतिक दलों के और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इस चरण में चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों कितनी संपत्ति के मालिक हैं. चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म ने उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्लेषण करने के बाद ये आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक पहले चरण के 615 उम्मीदवारों में से 280 करोड़पति हैं. यानी की 46 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. संगठन ने 8 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण विभिन्न कारणों से नहीं किया है.


पहले चरण में कितने उम्मीदवार मैदान में हैं


अगर हम करोड़पति उम्मीदवारों को विस्तार से देखें तो पाएंगे कि 5 करोड़ या उससे अधिक की सपंत्ति की घोषणा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 104 है. वहीं 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच अपनी संपत्ति दिखाने वाले उम्मीदवारों की संख्या 84 है. इस तरह 163 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 50 लाख से 1 करोड़ के बीच दिखाई है. वहीं 10 लाख से 50 लाख के बीच अपनी संपत्ति दिखाने वाले उम्मीदवारों की संख्या 143 है. केवल 121 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 10 लाख रुपये से कम दिखाई है. 


UP Election 2022: गोलीकांड के बाद आज फिर यूपी दौरे पर ओवैसी, Z कैटेगरी की सुरक्षा ठुकराई, गृहमंत्री सोमवार को देंगे संसद में बयान


सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार कौन है


इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार की बात करें तो मेरठ कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अमित अग्रवाल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 148 करोड़ रुपये से अधिक की दिखाई है. इस सूची में दूसरे नंबर पर मथुरा सीट से बसपा के उम्मीदवार एसके शर्मा हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 112 करोड़ रुपये से अधिक की दिखाई है. तीसरे नंबर पर बुलंदशहर के सिकंदराबाद सीट से सपा के उम्मीदवार राहुल यादव हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक की दिखाई है.


Uttarakhand Election 2022: नैनीताल में लड़ रहे हैं 9 करोड़पति उम्मीदवार, आप का उम्मीदवार सबसे अमीर, जानिए कितनी की संपत्ति है


वहीं इस चरण में दो ऐसे उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं जिनके पास कोई संपत्ति भी नहीं हैं. अलीगढ़ के अतरौली सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार कैलाश कुमार ने अपनी कुल संपत्ति शून्य दिखाई है. इसी तरह मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से राष्ट्र निर्माण पार्टी की उम्मीदवार कुमारी प्रीती के पास भी कोई संपत्ति नहीं है.