UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा- 2017 के चुनाव में कितने दल मैदान में थे? जानिए- संख्या कितने सौ थी
UP Election 2022: साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि इस चुनाव में कितने प्रकार की कितनी पार्टियां चुनाव मैदान में ताल ठोक रही थीं.
यह तो सबको पता है कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 2017 के चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. उसने 384 सीटों पर लड़कर 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 3 करोड़ 44 लाख से अधिक वोट या 39.67 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के अलावा 5 और राष्ट्रीय और दो राज्यस्तरीय दल चुनाव मैदान में थे. वहीं दूसरे राज्यों में राज्य स्तरीय पार्टी की मान्यता प्राप्त 5 राजनीतिक दल भी यूपी के चुनाव में मैदान में थे. लेकिन क्या आपको यह पता है कि इस विधानसभा चुनाव में कितने रजिस्टर्ड दल मैदान में थे. कैसा था उनका प्रदर्शन. आइए हम आपको बताते हैं कि कितने रजिस्टर्ड दल चुनाव में मैदान में ताल ठोक रहे थे.
कितने दल चुनाव मैदान में ठोक रहे थे ताल
साल 2017 के विधानसभा चुनाव के मैदान में राष्ट्रीय दल- बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम और एनसीपी थी. वहीं राज्यस्तरीय पार्टी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल चुनाव मैदान में थे. इनके अलावा ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक (एआईएफबी), एआईएमआईएम, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी), इंडियन मुस्लिम लीग (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) और शिवसेना भी चुनाव मैदान में थी. इन पार्टियों को दूसरे राज्यों में मान्यता प्राप्त हैं. इनमें से कोई भी पार्टी कुल पड़े वोटों में से 1 फीसदी वोट हासिल नहीं कर पाई थी. सबसे अधिक 2 लाख 4 हजार 142 वोट एआईएमआईएम को मिले थे.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में क्या मुसलमानों को साध पाएगी बीजेपी?
वहीं 288 ऐसे दल चुनाव मैदान में थे, जिनका चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन तो है. लेकिन उन्हें आयोग की मान्यता नहीं मिली है. इनमें सबसे अच्छा प्रदर्शन अपना दल (सोनेलाल) ने किया था. अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसे 9 सीटों पर जीत मिली थी. उसे 8 लाख 51 हजार 336 वोट या 0.98 फीसदी वोट मिले थे. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने भी बीजेपी के साथ मिलकर 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसे 4 सीटों पर जीत और 0.70 फीसदी वोट मिले थे. निषाद पार्टी ने अकेले के दम पर 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उसे 5 लाख 40 हजार 539 वोट मिले थे. उसने एक सीट भी जीती थी.
इस प्रकार रजिस्टर्ड दलों के 1666 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें से केवल 14 ही जीत दर्ज कर पाए. वहीं 1641 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. रजिस्टर्ड दलों ने कुल 36 लाख 63 हजार 840 या कुल पड़े वोटों में 4.22 फीसदी वोट अपने नाम किए थे. इनके अलावा 1462 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे. इनमें से 1455 की जमानत जब्त हो गई थी. निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुल 22 लाख 29 हजार 453 वोट हासिल किए थे. उन्हें कुल पड़े वोटों में से 2.57 फीसदी वोट मिले थे.