उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के चार चरण का मतदान हो चुका है. पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को कराया जाएगा. इस चरण में कुल 61 सीटों पर मतदान होगा. अबतक चार चरणों में प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा की 231 सीटों पर मतदान हो चुका है. अगले तीन चरणों में बची हुई 172 सीटों पर मतदान कराया जाएगा.
पती-पत्नि चुनाव मैदान में
पांचवें चरण में 48 सीटों पर निवर्तमान विधायक एक बार फिर जनता के बीच हैं. वहीं 13 विधायकों को या तो टिकट नहीं मिला है या उन्होंने चुनाव न लड़ना ही बेहतर समझा है. इस दौर में बहराइच की दो सीटों पर पति-पत्नी चुनाव लड़ रहे हैं. अगर दोनों जीते तो एक ही घर में दो विधायक होंगे. दरअसल समाजवादी पार्टी ने मटेरा सीट से अपने विधायक यासिर शाह की पत्नी मारिया शाह को टिकट दिया है. वहीं यासिर शाह बहराइच सदर सीट से उम्मीदवार हैं.
इसी तरह 2017 में बातौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतने वाले दो विधायक इस बार पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से जीते रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और बाबागंज सुरक्षित सीट से जीते विनोद सरोज इस बार जनसत्ता दल के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. जनसत्ता दल का गठन राजा भैया ने किया है.
UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
एक सीट पर दो-दो विधायक हैं मैदान में
इस दौर की तीन सीटें ऐसी हैं, जहां दो-दो विधायक चुनाव लड़ रहे हैं. प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रवीण सिंह पटेल चुनाव मैदान में हैं. वहीं सपा ने बसपा छोड़कर आए प्रतापपुर के विधायक मुजतबा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है. इसी तरह बहराइच सदर सीट पर बीजेपी ने विधायक अनुपमा जायसवाल को टिकट दिया है. वहीं सपा ने यासिर शाह को टिकट दिया है. शाह ने पिछला चुनाव बहराइच की ही मटेरा सीट से जीते थे. वहीं प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट पर बीजेपी ने विधायक धीरेंद्र ओझा पर भरोसा जताया है. वहीं सपा ने अपना दल (एस) से आए आरके वर्मा को टिकट दिया है.
योगी आदित्यनाथ के छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
पांचवें चरण में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के 6 मंत्री चुनाव मैदान में हैं. केशव मौर्य जहां कौशांबी के सिराथू से चुनाव मैदान में हैं, वहीं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से उम्मीदवार है. कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर और राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर सीट से उम्मीदवार हैं.