टिकट की आस में कांग्रेस (Congress) छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जाने वाले इमरान मसूद (Imran Masood) का अगला कदम क्या होगा, अभी यह तय नहीं हो पाया है. उनके साथ कांग्रेस छोड़ने वाले विधायक मसूद अख्तर ने 21 जनवरी को समर्थकों की बैठक बुलाई है. इस वक्त दोनों की हालत डंवाडोल बनी हुई है. 


किस पार्टी में जा सकते हैं इमरान मसूद


सपा से टिकट न मिलने के बाद इमरान मसूद और सहारनपुर ग्रामीण के विधायक मसूद अख्तर के दूसरी पार्टी में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. धीरे-धीरे सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को घोषित करना शुरू कर दिया. इसके बाद इमरान मसूद और विधायक मसूद अख्तर के अगले कदम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. संभावना थी कि इमरान बसपा में जाएंगे, लेकिन इमरान अब इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट?


वहीं विधायक मसूद अख्तर ने अपना अगला दांव खेल दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह बसपा के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने 21 जनवरी को समर्थकों की बैठक बुलाई है. इसके लिए प्रशासन ने अनुमति भी मांगी गई है. विधायक मसूद अख्तर का कहना है कि वह 21 जनवरी को होने वाली बैठक में ही अपने अगले कदम को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ कर देंगे. इस बात की भी खबरें हैं कि वो दोबारा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. 


सपा ने दिया इमरान मसूद को झटका


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. उनके साथ सहारनपुर देहात विधायक मसूद अख्तर भी सपा में शामिल हुए थे. मरान मसूद कांग्रेस में रहकर सपा से गठबंधन की वकालत कर रहे थे. लेकिन उनकी बात जब नहीं मानी गई तो वो सपा में ही शामिल हो गए. माना जा रहा था कि इमरान मसूद बेहट से सपा के टिकट पर चुनाव लडे़ंगे और देहात से मसूद अख्तर को टिकट दिलवाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. बेहट से सपा ने उमर उली खान को और देहात से आशु मलिक को टिकट दे दिया है. इसके बाद इमरान मसूद ने बसपा से टिकट लेने की कोशिश की. उसमें भी उन्हें अभी कामयाबी नहीं मिली है. 


UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद


इमरान मसूद के बसपा के टिकट पर नकुड़ सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इमरान ने इस पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. विधायक मसूद अख्तर के कांग्रेस में दोबारा जाने की संभावना अधिक है. वो 21 जनवरी की बैठक के बाद इसकी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, अभी इस पर बोलने से विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी बच रहे हैं.