UP Election 2022: क्या मुलायम सिंह यादव ने बहू अपर्णा यादव को बीजेपी ज्वाइन करने से मना किया था? जानिए सच्चाई
UP Election 2022: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि इससे वहां भी समाजवादी विचारों का प्रसार होगा.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा बिष्ट यादव बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्हें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. वो मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट सीट से उम्मीदवार बनाएगी. अपर्णा यादव के बीजेपी जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इससे समाजवादी विचारधारा का वहां भी विस्तार होगा.
क्या मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा यादव को समझाया था
अपर्णा यादव के सवाल पर सामाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, '' नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें काफी समझाया था. लेकिन वो नहीं मानीं.'' उन्होंने अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने पर बधाई भी दी. जब अखिलेश यादव से यह पूछा गया कि क्या अपर्णा टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी में शामिल हुई हैं? इस सवाल पर अखिलेश बोले टिकट अभी पूरे नही बांटे हैं, यह इंटरनल रिपोर्ट और जनता के मन पर निर्भर होता है कि किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं.
अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर लड़ा था. उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने 30 हजार से अधिक के वोटों के अंतर से हराया था. अपर्णा के पिछले कुछ दिनों से बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. वह कई बार सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं. योगी आदित्यनाथ उनकी गौशाला का भी दौरा कर चुके हैं.
योगी आदित्यनाथ ने किया अपर्णा का स्वागत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘अपर्णा जी का भाजपा परिवार में स्वागत हैं.’’ मुख्यमंत्री ने अपर्णा के बीजेपी ने शामिल होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी एक तस्वीर भी ट्वीट की.