बसपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह चुनाव उसने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. सपा को 5 सीटें मिली थीं. सपा-बसपा गठबंधन से बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी. दोनों दल करीब 25 साल बाद एक साथ आए थे. लेकिन दोनों का प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा, जैसा उम्मीद जताई गई थी. हालांकि बसपा 10 सीट जीतने में जरूर कामयाब रही. इससे पहले 2014 के चुनाव में वह शून्य पर सिमट गई थी. बसपा ने जिन सीटों पर जीत दर्ज की थी, उसमें अमरोहा सीट भी शामिल थी. वहां से कुंवर दानिश अली जीते थे. बसपा ने यह सीट बीजेपी से छीनी है.
अमरोहा में बसपा का प्रदर्शन
आइए जानते हैं कि अमरोहा में आने वाली विधानसभा सीटों पर किस पार्टी ने कैसा प्रदर्शन किया. अमरोहा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा सीट- धनौरा, नौगांव सादात, अमरोहा, हसनपुर और गढमुक्तेश्वर आती है. धनौरा सीट पर बसपा के कुंवर दानिश अली को 1 लाख 12 हजार 49, बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर को 1 लाख 14 हजार 166 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सचिन चौधरी को 2 हजार 616 वोट ही मिले थे. नौगांव सादात में बसपा को 1 लाख 19 हजार 232, बीजेपी को 1 लाख 13 हजार 518, कांग्रेस को 2 हजार 499 वोट मिले थे. अमरोहा में बसपा को 1 लाख 48 हजार 525, बीजेपी को 58 हजार 269, कांग्रेस को 2 हजार 41 वोट मिले थे. वहीं हसनपुर में बसपा को 1 लाख 14 हजार 87, बीजेपी को 1 लाख 32 हजार 520 और कांग्रेस को 1 हजार 895, गढ़मुक्तेश्वर में बसपा को 1 लाख 6 हजार 851, बीजेपी 1 लाख को 17 हजार 907 और कांग्रेस को 3 हजार 402 वोट मिले थे.
इस तरह से 5 विधानसभा सीटों में से बसपा केवल 2 विधानसभा सीटों पर ही बढ़त बना पाई थी. लेकिन बीजेपी अमरोहा विधानसभा सीट पर केवल 58 हजार वोट ही ला पाई थी. बाकी की 4 सीटों पर बीजेपी 1 लाख से अधिक वोट हासिल करने में कामयाब रही थी. बसपा के कुंवर दानिश अली ने बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर को 63 हजार 248 वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कुंवर सिंह तंवर ने सपा के हुमेरा अख्तर को 1 लाख 58 हजार 214 वोट से जीते थे.
बसपा का 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन
वहीं अगर हम 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित धनौरा में बीजेपी के राजीव कुमार ने सपा के जगराम सिंह को 38 हजार 229 वोट के अंतर से हराया था. वहीं नौगांव सादात में बीजेपी के चेतन चौहान ने सपा के जावेद अब्बास को 20 हजार 648 वोट के अंतर से हराया था. अमरोहा सीट पर सपा के महबूब अली ने बसपा के नौशाद अली को 15 हजार 42 वोट के अंतर से हराया था. हसनपुर सीट पर बीजेपी के महेंद्र सिंह खर्गवंशी ने सपा के कमाल अख्तर को 27 हजार 770 वोट के अंतर से हराया था. गढ़मुक्तेश्वर सीट पर बीजेपी के कमल सिंह मलिक ने बसपा के प्रशांत चौधरी को 35 हजार 294 वोट के अंतर से हराया था. बसपा 2017 के चुनाव में इन सीटों में से केवल एक सीट पर ही दूसरे नंबर पर रही.
UP Election 2022: पीएम मोदी पर बयान से खफा बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव को घेरा, ताबड़तोड़ हमले किए