UP Election 2022: बीजेपी उम्मीदवार को जिताने के लिए जाट महापंचायत का आयोजन, जाट नेता क्या बोले
UP Election 2022: जाट नेता मोहित बेनिवाल ने दावा किया कि इस बार बुलंदशहर की सभी सीटें बीजेपी जीत रही है. उनका कहना था कि देखने वाली बात यह होगी की जीत का अंतर कितना होता है.
बुलंदशहर सदर विधानसभा के ग्राम किसौली में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पक्ष में जाट महापंचायत आयोजित की गई. इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल पहुंचे. जाट समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस महापंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने भी जाट समाज के लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट कर एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया.
जाट महापंचायत में किसने क्या कहा
मोहित बेनीवाल ने जाट महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जाटों ने हमेशा देश की रक्षा की है. जाट समाज का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है. गठबंधन के सारे प्रत्याशी छटे हुए गुंडे हैं. गठबंधन को वोट देना का मतलब अपराधियों को छुड़ाना है ना कि जाटों का या प्रदेश का विकास करना है. उन्होंने कहा कि जाट अभी भी मुजफ्फरनगर कांड भूले नहीं हैं, कैराना का पलायन अभी भूले नहीं हैं, कवाल कांड के शहीद जाटों को याद हैं. उन्होंने अपील की कि आप अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी पर बनाए रखें. इस पर सभी जाट सरदारी ने हाथ उठाकर उनकी इस बात का समर्थन किया.
बीजेपी उम्मीदवार ने क्या वादा किया
बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने जाट महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं आपसे अपनी झोली फैला कर वोट मांग रहा हूं और विधायक बनने के बाद पूरे 5 साल आपका वोट का कर्जा मय ब्याज के चुकाऊंगा.''
अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जाट आने वाली 10 फरवरी को किसके पक्ष में मतदान करते हैं और किसके सर जीत का सहरा सजाते हैं. मोहित बेनीवाल ने दावा किया कि बुलंदशहर में बीजेपी सातों विधानसभा पर जीत रही है बस ये देखना कितने ज्यादा मार्जन से हम जीत रहे हैं.