उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में दरार पड़ गई है. बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनतादल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 26 सीटों की सूची शनिवार को जारी की. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन  में बताया कि इन सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रदेश अनूप पेटल अध्यक्ष करेंगे. पार्टी ने उन्हें इसके लिए अधिकृत किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी 25 अन्य सीटों की सूची भी जल्द ही जारी करेगी. 


बीजेपी और जेडीयू की बातचीत कैसे टूटी


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बातचीत कर रहे थे. शुक्रवार शाम तक बीजेपी की तरफ से कोई सहमति का संदेश नहीं मिला. इस वजह से आज हमने अपनी सूची जारी कर दी है. आरसीपी सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए गृह मंत्री अमित शाह,  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान से बातचीत की, लेकिन यह बातचीत सफल नहीं हो पाई.






जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कई सीटों पर टिकट के कई दावेदार होने की वजह से अभी केवल सीटों की घोषणा की जा रही है, जैसे ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे, प्रदेश अध्यक्ष उनके नामों की घोषणा कर देंगे.






जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी जेडीयू उत्तर प्रदेश के चुनाव में अकेले उतरेगी. लेकिन, कितनी सीटों पर चुनाव लडे़गा, इस पर अभी फैसला लेना बाकी है. फिलहाल पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की सूची तैयार की है. इनमें से 26 सीटों की पहली सूची जारी हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ समझौते का कोई संदेश नहीं आया. इसलिए बैठक बुलाकर पहली सूची पर निर्णय लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसे जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022 : शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी ने दिया टिकट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव के चाचा


UP Election 2022: ओवैसी की पार्टी ने इन दलों के साथ किया गठबंधन, बताया सत्ता का 'फ्यूचर प्लान'