UP Election News: श्रावस्ती में जेपी नड्डा बोले- पहले दनदनाते थे, अब जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे आजम खान, मुख्तार अंसारी
UP Assembly Election: बीजेपी नेता के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आजम खान और मुख्तार अंसारी के जेल में होने पर भी टिप्पणी की.
![UP Election News: श्रावस्ती में जेपी नड्डा बोले- पहले दनदनाते थे, अब जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे आजम खान, मुख्तार अंसारी UP assembly election 2022 JP Nadda slams samajwadi party in Shravasti azam khan mukhtar ansari ANN UP Election News: श्रावस्ती में जेपी नड्डा बोले- पहले दनदनाते थे, अब जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे आजम खान, मुख्तार अंसारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/39f57e561284d6fc83ee2d30a3e87d2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को उत्तर प्रदेश स्थित श्रावस्ती (Shravasti News) में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने सपा के नेताओं पर हमला बोला. बीजेपी नेता ने आजम खान (Azam Khan) और मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के जेल में होने पर भी टिप्पणी की.
उन्हंने कहा कि जब मैं भाजपा की बात करता हूं तो दावे के साथ कह सकता हूं कि ये अकेली पार्टी है जो छाती ठोककर अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के सामने आती है. क्या कभी आपने सपा या कांग्रेस को ये कहते हुए सुना कि मैंने ये काम किया और वो काम किया. वो इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि वो आपके लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने परिवार के लिए बनें हैं, विकास होगा तो सिर्फ उनके परिवार का होगा.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी विचारों की पार्टी है. 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन होने के बावजूद आपने मोदी जी को एकतरफा वोट दिया. जिसका नतीजा ये निकला कि हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया.
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा- बीजेपी नेता
उन्होंने कहा कि भारत के 156 कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे,वहां एससी को आरक्षण नहीं मिलता था, महिलाओं को संपति में अधिकार नहीं मिलता था, वहां भृष्टाचार उन्मूलन का कानून लागू नहीं होता था. लेकिन आपकी ताकत और मोदी जी की इच्छाशक्ति से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया गया.
जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के समय कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थी. लेकिन आजकल अखिलेश जी मंदिर जाकर घण्टी बजा रहे हैं. अब मैं उनसे कहता हूं कि जितनी घन्टी बजानी है बजा लो, अब पछताए क्या होत है, जब चिड़िया चुग गई खेत. उन्होंने कहा कि आपने कमल के निशान पर वोट दी और अब मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.
कानून भी वही था, आदमी भी वही था लेकिन... - जेपी नड्डा
बीजेपी नेता ने कहा कि जिस आजम खान को अखिलेश जी साहब कहकर बुलाते हैं, ये दन-दनाता था. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद भी उत्तर प्रदेश में दन-दनाते थे लेकिन पिछले 5 साल से ये आज जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कानून भी वही था, आदमी भी वही था और अपराध भी वही था. लेकिन पहले ये दन-दनाते रहे थे, आज जेल में बंद हैं क्यों? क्योंकि उस समय अखिलेश जी ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी, तुष्टिकरण की राजनीति चला रखी थी. लेकिन योगी जी के आने क्व बाद दूध का दूध पानी का पानी हुआ और अपराधी जेल में गए.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: उन्नाव से पीएम मोदी ने करहल पर साधा निशाना, कहा- सबसे सुरक्षित सीट हाथ से निकल रही
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)