उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022) के चुनाव प्रचार में बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. छोटे-बड़े नेता चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) चुनाव प्रचार करने शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे. उन्होंने धनोरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा. 


'जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उसमें बैठा गुंडा'


जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा होता था, उसमें गुंडे बैठे मिलते थे, सपा का नारा था खाली प्लॉट हमारा था. अब गुंडे माफिया जेल में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई भी नहीं है, चाहें हिंदू हो या मुसलमान जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ न मिला हो. उन्होंने कहा कि पहले केवल एक समुदाय को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था.


UP Election 2022: विधानसभा चुनाव प्रचार के अनोखे रंग, उरई में लोगों ने सपा प्रत्याशी को इस चीज से तौला


अमरोहा की धनोरा विधानसभा से बीजेपी विधायक राजीव तरारा चुनाव मैदार में है. तरारा के पक्ष में एक जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि यह नई सपा है, लेकिन उसी सपा ने कैराना के नाहिद हसन जो जेल में बंद है, उसे प्रत्याशी बनाया है और आजम खान जो सीतापुर की जेल में बंद है उसे भी प्रत्याशी बनाया है. 


बीजेपी नेता ने दिया अखिलेश यादव को नया नाम


डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश अली जिन्ना सिर्फ एक ही समुदाय का विकास करते हैं. उन्होंने कहा कि मतदान करते समय मुजफ्फरनगर को मत भूलना यह अपने दिल में रख लेना. मौर्य ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश को भी नहीं पता कि सपा का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी में अकेले बीजेपी है और बाकी के 40 में भी उसका हिस्सा है.


UP Election: दूसरे चरण में Asaduddin Owaisi ने लगाया पूरा जोर, इन जिलों में मुस्लिम वोटर करते हैं हार-जीत का फैसला