UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कासगंज में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा ''अखिलेश यादव ने कल कन्नौज में मेरे पुलिस के जवानों को मंच से बदतमीज कहने की गलती की है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों, गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों की पार्टी है.''


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कमल खिल रहा है, इसलिए समाजवादी पार्टी बौखला गयी है. कभी वो पुलिस वालों को बदतमीज कहने का अपराध करते हैं. केंद्रीय मंत्री और करहल से प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, सांसद गीता शाक्य दोनों के ऊपर पालतू गुंडों और अपराधियों द्वारा हमला करवाने का काम किया. इसका जवाब मैनपुरी और कासगंज और प्रदेश की जनता कमल का फूल खिलाकर दे रही है. कासगंज की तीनों सीटों पर कमल खिलेगा. जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश कहते हैं कि दो चरणों के चुनाव में बीजेपी का चेहरा उतर गया है तो उन्होंने कहा कि किसका चेहरा उतरा है, किसके चेहरे पर 12 बजे हैं, ये आपको दिखाई देगा. पिछले दो चरणों के चुनाव में ही साइकिल उड़कर सैफई चली गयी है.


उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 400 सीटों का सपना देख रहे हैं लेकिन 40 भी बचे ये संभव लगता नहीं है. अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वे कहते थे कि फिरोजाबाद, कन्नौज, बदायूं, इटावा हमारी जागीर है, सभी जगह कमल का फूल खिला या नहीं. कासगंज की तीनों सीटों के साथ करहल की चारों सीटों पर भी चौका लगने जा रहा है. पश्चिम से पूरब तक कमल की आंधी चल रही है. हमने किसी भी योजना में भेद भाव नहीं किया है. उन्होंने कहा कि समाज वादी पार्टी के मुखिया करहल से चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा ''कल अखिलेश यादव को कंन्नौज में नशा चढ़ गया था. मेरे पुलिस के जवानों को मंच से बदतमीज कहने की गलती की है. यूपी के आप मुख्यमंत्री रहे हैं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं, ऐसी भाषा की आपसे अपेक्षा नहीं की जाती. मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं.''


इसे भी पढ़ें:


UP Election 2022: हम साथ-साथ हैं! किला बचाने निकले Akhilesh, पिता ही नहीं चाचा Shivpal को भी लिया साथ


UP Election: 'मैंने प्रदेश के सभी बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है' CM Yogi का सपा नेताओं पर निशाना