विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सरकार चला रही बीजेपी में भगदड़ मची हुई है. पिछले 2-3 दिन में प्रदेश के 3 कैबिनेट मंत्री और 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी से इस्तीफा देने वाले मंत्री और विधायक शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी से इस्तीफा देने वालों में अधिकतर पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता शामिल हैं. इन लोगों ने बीजेपी की सरकार पर दलितों और पिछ़ड़ों की हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि बीजेपी से इस्तीफे अभी रुकने वाले नहीं हैं. आइए जानते हैं कि अब तक बीजेपी के कितने विधायकों ने इस्तीफा दिया हैं और इन इस्तीफों का प्रभाव क्या पड़ेगा.
किन किन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
कभी बसपा के कद्दावर नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले पहले कैबिनेट मंत्री हैं. उनके इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान और धर्मसिंह सैनी ने इस्तीफा दिया. इसके अलावा 6 विधायकों ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले विधायकों में ब्रजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा, भगवती सिंह सागर, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला अवस्थी के नाम शामिल हैं. बीजेपी से अब तक 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें राकेश राठौर, जय चौबे, माधुरी वर्मा और आरके शर्मा पहले ही सपा में शामिल हो चुके है. वहीं अवतार सिंह भडाना राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए हैं.
कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो और बीजेपी से इस्तीफा देने वाले अन्य विधायक और मंत्री औपचारिक रूप से सपा में शामिल हो जाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले इन इस्तीफों को बीजेपी के लिए संकट के रूप में देखा जा रहा है. आइए जानते हैं कि बीजेपी से इस्तीफा देने वाले मंत्री और विधायक किस जिले की किस सीट से चुनाव जीते थे.
बीजेपी के इन विधायकों और मंत्रियों ने दिया है अबतक इस्तीफा
- 1- स्वामी प्रसाद मौर्य मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. वो 2017 में कुशीनगर जिले की पडरौना सीट से जीते थे. बीजेपी में आने से पहले वो बसपा में थे. पिछले चुनाव से पहले वे बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं.
- 2-धर्मसिंह सैनी 2017 में सहारनपुर के नकुड़ से बीजेपी के टिकट पर जीते थे. वो योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री थे
- 3-दारा सिंह चौहान 2017 में मऊ जिले के मधुवन सीट से चुनाव जीते थे. वो इससे पहले सपा और बसपा में रह चुके हैं. 4-ब्रजेश प्रजापति बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
- 5-रोशनलाल वर्मा शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक हैं.
- 6-भगवती प्रसाद सागर कानपुर के बिल्हौर के विधायक हैं.
- 7-अवतार सिंह भड़ाना मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से जीते थे.
- 8-डॉ. मुकेश वर्मा फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट से विधायक हैं.
- 9-विनय शाक्य औरैया जिले की विधूना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं.
- 10-बाला प्रसाद अवस्थी लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा सीट से जीते थे.
- 11-आरके शर्मा बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा सीट से जीते थे.
- 12-राकेश राठौर सीतापुर सदर सीट से विधायक हैं.
- 13-दिग्विजय नारायण चौबे ऊर्फ जय चौबे खलीलाबाद सीट से जीते थे.
- 14-माधुरी वर्मा बहराइच जिले की नानपारा सीट से जीती थीं.