चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022)के चुनाव 7 चरण में कराने की घोषणा की है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और 7वें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा. मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी. पहले चरण में प्रदेश की 403 में से 58 सीटों पर वोटिंग होगा. ये सीटें मुख्य तौर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में स्थित हैं. आइए जानते हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 58 सीटों में से किस पार्टी ने कितनी सीटें जीती थीं.


पहले चरण में किस जिले में हैं सबसे अधिक सीटें


पहले चरण में जिन 58 सीटों पर मतदान होगा, उनमें से सबसे अधिक 9 सीटें आगरा जिले में हैं. मेरठ, अलीगढ़ और बुलंदशहर में 7-7 सीटें हैं. इसके अलावा शामली में 3, आगरा, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में 6-6, मथुरा में 5, बागपत में 3, हापुड़ में 2,  गौतम बुद्ध नगर में 3 सीटें हैं. 


यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को लगेगा 'दोहरा झटका', इमरान मसूद के साथ सपा में शामिल होंगे ये विधायक


साल 2017 के चुनाव में इन 58 सीटों में से बीजेपी ने 53 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और बसपा को 2-2 और राष्ट्रीय लोकदल को 1 सीट मिली थी.


2017 में बीजेपी को किस जिले में कितनी सीटें मिली थीं


बीजेपी ने मुजफ्फरनगर की सभी  6 सीटों पर, मेरठ की 7 में से 6 पर, गाजियाबाद की 6 में से 5 सीटों पर, अलीगढ़ की सभी 7 सीटों पर, मथुरा की 5 में से 4 सीटों पर और आगरा की सभी 9 सीटों पर अपनी विजय पताका लहराई थी. समाजवादी पार्टी को केवल मेरठ और शामलि जिले में एक-एक सीट मिली थी. वहीं बसपा ने मथुरा और गाजियाबाद में एक-एक सीट जीती थी. बागपत जिले की छपरौली सीट पर राष्ट्रीय लोकदल ने जीत दर्ज की थी.


ABP Opinion Poll: तारीखों के एलान के बाद अवध और बुंदेलखंड में कितना नफा-नुकसान, किसे मिलेंगी कितनी सीटें, सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे


पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसके सहयोगी अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदर्शन को शामिल कर लें तो यह संख्या 325 हो जाती है. बीजेपी के हिस्से में 39.67 फीसदी वोट आए थे. वहीं समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों और 21.82 फीसदी वोट से ही संतोष करना पड़ा था. बसपा 22.23 फीसदी वोट लाने के बाद भी केवल 19 सीटें जीत पाई थी.