अपना दल (कमेरावादी) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. इसकी घोषणा पार्टी की प्रमुख कृष्णा पटेल ने की. उन्होंने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका सपा से गठबंधन हो गया है. वहीं अनकी बेटी अनुप्रिया के नेतृत्व वाले अपना दल (सोनेलाल) का बीजेपी के साथ गठबंधन है. 


दोनों दलों ने सीट बंटवारे पर चर्चा नहीं की है


कृष्णा पटेल ने बुधवार को लखनऊ में कहा, ''हमने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और हमारा गठबंधन हो गया है. हम समान विचारधाराओं के लोगों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. बहुत जल्द हम संयुक्त मंच पर दिखाई देंगे. सीटों को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है.''


UP Election 2022: विनय कुशवाहा के सम्पूर्ण क्रांति दल का अपना दल कृष्णा गुट में हुआ विलय, लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव


कृष्णा पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाले धड़े का बीजेपी के साथ गठबंधन है. अपना दल (एस) ने 2017 के चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं.


अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा के गठबंधन सहयोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. सपा ने इससे पहले ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और महान दल के साथ गठबंधन किया है. इनके अलावा समाजवादी पार्टी की जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की थी. 


वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बुधवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को भी सपा से आप के चुनाव पूर्व गठबंधन की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह ने अखिलेश यादव को 25 सीटों की एक सूची सौंपी है. इन सीटों पर आप चुनाव लड़ना चाह रही है. इनमें दिल्ली से सटी सीटें अधिक हैं. 


UP Election: यूपी चुनाव में अपना दल की सियासी चाल, कानपुर में बीजेपी की हारी हुई 3 में से एक सीट मांगी