उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)के दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण के लिए चुनाव प्रचार का शनिवार अंतिम दिन है. इस चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)आज सपा के गढ़ कन्नौज में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati)ओरैया में एक चुनावी रैली करेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)शनिवार को इस्लामपुर और बदायूं में होंगे. आइए जानते हैं कि अन्य नेताओं का क्या कार्यक्रम है. 


इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर व बदायूं जिले की 55 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला होगा, उनमें योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख प्रमुख हैं.सपा के दिग्गज नेता आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सैनी जैसे नेता शामिल हैं. इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


Unnao Case: उन्नाव मामले में अखिलेश यादव ने आरोपी के सपा से रिश्ते पर दी सफाई, पुलिस के एक्शन पर उठाए यह सवाल


कहां होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सपा के गढ़ माने जाने वाले जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वो कन्नौज के तिर्वा में मां अन्नपूर्णा मैदान में रैली करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे. इस रैली के जरिए प्रधानमंत्री मोदी कन्नौज सदर, तिर्वा, छिबरामऊ, इटावा सदर, जसवंतनगर, भरथना, औरैया सदर, बिधूना, दिबियापुर और फर्रुखापुर की भोजपुर विधानसभा सीट मतदाताओं को साधेंगे. 


Uttarakhand Election 2022: 'आप कौन से पिता के बेटे हो हमने कभी प्रूफ मांगा', राहुल गांधी पर हिमंत बिस्व सरमा के विवादित बोल


प्रधानमंत्री की रैली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद शनिवार को शेखूपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 


मायावती आज कहां चुनाव प्रचार करेंगी?


बसपा की प्रमुख मायावती भी शनिवार को चुनावी दौरे पर रहेंगी. वो औरैया के बेला-इंदरगढ़ मार्ग स्थित ग्राम पंचायत भदौरा के मैदान में आयोजित होने वाली एक जनसभा को संबोधित करेंगी. 


वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को इस्लामनगर और बदायूं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह जिले के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे. पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव शुक्रवार को ही बदायूं पहुंच गए थे. अखिलेश यादव बरेली से हेलिकॉप्टर के जरिए दोपहर एक बजे इस्लामनगर पहुंचेंगे. वहां वे सहसवान और बिसौली के अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां से वो शाहजहांपुर जाएंगे.