UP Election 2022 Live Update: शाहजहांपुर में बोले CM Yogi- सपा का विकास केवल कब्रिस्तान तक था, बिजली केवल सैफई खानदान के लिए थी
UP Election: पीएम उत्तराखंड के अल्मोड़ा और यूपी के कासगंज में चुनावी रैली करेंगे. जबकि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर की सभी 5 विधानसभा सीटों में जनसभा करेंगे.
LIVE
![UP Election 2022 Live Update: शाहजहांपुर में बोले CM Yogi- सपा का विकास केवल कब्रिस्तान तक था, बिजली केवल सैफई खानदान के लिए थी UP Election 2022 Live Update: शाहजहांपुर में बोले CM Yogi- सपा का विकास केवल कब्रिस्तान तक था, बिजली केवल सैफई खानदान के लिए थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/67fcad44f25ead805142a4362a3b7c79_original.jpg)
Background
UP Assembly Election 2022: सियासत का आज सुपर शुक्रवार है. आज चुनावी रण में धुआंधार प्रचार करने दिग्गज उतरने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की आज यूपी और उत्तराखंड में रैली है. पीएम उत्तराखंड के अल्मोड़ा और यूपी के कासगंज में चुनावी रैली करेंगे. जबकि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव रामपुर की सभी 5 विधानसभा सीटों में जनसभा करेंगे. इनके अलावा गोवा में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे.
पहले चरण में करीब 60 फीसद मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ. कोविड प्रोटोकॉल के कारण एक घंटे के विस्तार के बाद शाम छह बजे मतदान बंद हुआ. कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली तकनीकी खराबी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
अपर मुख्य चुनाव अधिकारी (एसीईओ) बी डी राम तिवारी ने बताया, "कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबरें आई हैं." उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद उन ईवीएम को बदला जा रहा था. समाजवादी पार्टी के इस आरोप पर कि कैराना विधानसभा क्षेत्र के दुंदुखेड़ा गांव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया गया, तिवारी ने कहा कि संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को मामले को देखने के लिए कहा गया था.
आयोग के मुताबिक आगरा में 60.33 फीसदी, अलीगढ़ में 60.49 फीसदी, बागपत में 61.35 फीसदी, बुलंदशहर में 60.52 फीसदी, गौतम बौद्ध नगर में 56.73 फीसदी, गाजियाबाद में 54.77 फीसदी, हापुड़ में 60.50 फीसदी, मथुरा में 63.28 फीसदी, मेरठ में 60.91 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 65.34 प्रतिशत और शामली 69.42 प्रतिशत में मतदान हुआ.
धारा 370 पर Amit Shah ने अखिलेश यादव को घेरा
यूपी के बरेली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने धारा 370 को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को घेरा. उन्होंने कहा, "कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम धारा 370 हटाना चाहते थे और सपा, बसपा, कांग्रेस विरोध करती थी. जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर गया तो ये अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी. अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई.
बरेली में अपराध पर बोले अमित शाह, कहा- ये जो परिवर्तन आया है वो...
यूपी के बरेली में गृहमंत्री अमित शाह ने अपराध पर लिए एक्शन को लेकर योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा, "पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. ये जो परिवर्तन आया है वो सपा, बसपा नहीं ला सकते हैं."
वैक्सीनेशन को लेकर अल्मोड़ा में विपक्ष पर बरसे PM Modi, कहा- उन्होंने इतना बड़ा काम ही नहीं किया इसलिए...
अल्मोड़ा में PM Modi ने कहा, "हमारे विरोधी क्या कहते थे. वे चाहते थे पहाड़ों पर गांवों में वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा काम ही नहीं किया. इसलिए वो सोच ही नहीं सकते हैं. विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की है ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें. जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है. हमारे लिए पूरा उत्तराखंड देवभूमि है."
परिवारवाद को लेकर CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- ये अपने परिवार के लिए...
शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में CM Yogi ने विपक्ष पर परिवारवाद को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस केवल अपने परिवार के लिए जीने वाले लोग हैं, इन्होंने वंशवाद को बढ़ावा दिया. अगर हमलोग राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो वे लोग जातिवाद की बात करते हैं. अगर हम विकास की बात करते हैं तो वे पंथ और मजहब की बात करते हैं."
शाहजहांपुर में CM Yogi का सपा परिवार निशाना, कहा- पहले बिजली केवल...
सीएम योगी ने शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की जनसभा में सपा परिवार पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, "आपने इन पांच सालों में उत्तर प्रदेश को बदलते हुए देखा होगा. पांच साल पहले बिजली केवल सैफई खानदान या फिर आजम खान के लिए थी. आज 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि हमारा हर युवा स्मार्ट होगा. हम किसानों को फ्री में बिजली उपलब्ध कराएंगे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)