Akhilesh Yadav Attack on BJP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. सियासी दल एक दूसरे पर तीखे कटाक्ष करते हुए जनता को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा सियासी प्रहार किया है.
भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गई है
महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ''7 साल में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 200% बढ़ाकर 10% घटाने वाली भाजपा सरकार का झूठा खेल जनता समझ गई है. अब भाजपा सरकार का ये तर्क कहां गया कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है.'' भाजपा सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम ज़ीरो भी कर दे तो भी जनता इन्हें चुनाव में ज़ीरो कर देगी.
जिन्ना पर दिए अपने बयान पर कायम हैं अखिलेश
इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिन्ना पर दिए अपने बयान पर कायम हैं. अखिलेश ने कहा है कि लोगों को फिर से इतिहास की किताबें पढ़नी चाहिए. अखिलेश ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जिन्ना विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी. अखिलेश के बयान को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने ये बयान किस संदर्भ में दिया था? इस पर अखिलेश ने कहा, "मुझे संदर्भ क्यों क्लियर करना चाहिए? मैं चाहता हूं कि लोग फिर से इतिहास की किताबें पढ़ें."
ये भी पढ़ें: