UP Election 2022: भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 साल से धरना दे रहे विजय सिंह नहीं लड़ पाएंगे योगी के खिलाफ चुनाव, यह है सबसे बड़ी वजह
UP Election 2022: जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ पिछले 26 साल से धरना दे रहे मास्टर विजय सिंह को गोरखपुर में प्रस्तावक नहीं मिले. उनका कहना है कि लोग डर कर प्रस्तावक नहीं बने.
![UP Election 2022: भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 साल से धरना दे रहे विजय सिंह नहीं लड़ पाएंगे योगी के खिलाफ चुनाव, यह है सबसे बड़ी वजह UP Assembly Election 2022 Master Vijay Singh Did not file nomination from Gorakhpur Urban Seat UP Election 2022: भ्रष्टाचार के खिलाफ 26 साल से धरना दे रहे विजय सिंह नहीं लड़ पाएंगे योगी के खिलाफ चुनाव, यह है सबसे बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/4ef4c5775e0cdc91f60fa10a7cf278b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मास्टर विजय सिंह गोरखपुर (Gorakhpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ना चाहते थे. लेकिन, वह नामांकन पत्र ही दाखिल नहीं कर पाए. विजय सिंह पिछले 26 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. वो पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं.
जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ दे रहा है धरना
विजय सिंह पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चौसाना की चार हजार बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने को लेकर 26 सालसे धरना दे रहे हैं. अब यह दुनिया का सबसे लंबा धरना बन गया है. उन्होंने बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. मास्टर विजय सिंह गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने नामांकन दाखिल नहीं कर सके. प्रस्तावक नहीं मिलने के कारण वह नामांकन से वंचित रह गए.
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- BJP सरकार आई तो दो सौ रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल
नामांकन दाखिल करने के लिए नहीं मिले प्रस्तावक
मास्टर विजय सिंह ने 3 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उनका कहना था कि सीएम योगी की ओर से कराई गई जांच में अवैध कब्जा साबित होने के बावजूद भूमाफिया पर कार्रवाई न होने से वह आहत हैं. इसी वजह से गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. चुनाव लड़ने के लिए वह गोरखपुर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए उन्हें प्रस्तावक नहीं मिले हैं. जिन्हें तैयार किया था, वह डर गए.
Meerut News: IPL की तर्ज पर मेरठ की जेल में हुआ जेपीएल, कैदियों ने खूब उड़ाए चौके-छक्के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यह बीजेपी की परंपरागत सीट है. वो इस सीट से पिछले 32 साल से नहीं हारी है. योगी के खिलाफ सपा ने सुभावति शुक्ल को उम्मीदवार बनाया है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने योगी के खिलाफ पर्चा दाखिल किया है. बसपा ने ख्वाजा समशुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)