UP Election 2022: मुख्तार अब्बास नकवी का अखिलेश पर तंज, कहा- दागियों और बागियों की जुगाड़ से चल रही है चौधरी बनने की जंग
मुख्तार अब्बाज नकवी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता कभी कहीं से भी कमीशन, भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देगी.
Mukhtar Abbas Naqvi Target Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ वक्त ही रह गया है. इस चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियों लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. एक दूसरे पर लगातार हो रहे जुबानी हमलों के बीच आज बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ने को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
वह फिर से आराजकता शुरू करना चाहते हैं
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बाज नकवी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता कभी कहीं से भी कमीशन, भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देगी. दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग चल रही है. वो चाहते हैं कि उन्हें सत्ता की ताक़त मिले और वे फिर से पहले की तरह की आराजकता शुरु कर सकें.
अखिलेश यादव लड़ सकते हैं यूपी विधानसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ते हुए दिख सकते है. पार्टी के सूत्रों के अनुसार वह इस बार विधानसभा चुनाव लड़ते हुए नजर आएंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह किस जगह से चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले एबीपी गंगा के साथ हुए खास बातचीत में भी कहा था कि अगर पार्टी के लोग और पार्टी चाहेगी तो वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ सकते हैं. फिलहाल सपा प्रमुख आजमगढ़ से वर्तमान सांसद हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव यूपी के किस विधानसभा सीट से ताल ठोकेंगे.
यह भी पढ़ें: