UP Election 2022: 8 बार से विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं ये दिग्गज नेता, जानिए उनके नाम
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में पिछले 8 बार से विधानसभा का चुनाव जीतने वालों की सूची में समाजवादी पार्टी के 2, बीजेपी और बसपा के 1-1 विधायकों के नाम शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव अगले साल होने हैं. इसके लिए राजनीतिक दल अपनी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कुछ नेता ऐसे भी हैं जो पिछले 8 चुनावों से विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं. आइए हम जानते हैं कुछ ऐसे ही विधायकों के बारे में.
दुर्गा प्रसाद यादव. आजमगढ़
सबसे अधिक बार से विधायक चुने जाने वाली लिस्ट में आजमगढ़ विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर जीते दुर्गा प्रसाद यादव का नाम शामिल है. वो इस सीट से पहली बार 1985 में जीते थे. दुर्गा प्रसाद यादव इसके बाद 1989, 1991, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 का चुनाव भी इस सीट से जीते.
दुर्गा प्रसाद यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अखिलेश को 26 हजार 262 वोटों के अंतर से हराया था. दुर्गा को 88 हजार 87 और अखिलेश को 61 हजार 825 वोट मिले थे.
राम गोविंद चौधरी, बांसडीह
इस सूची में दूसरा नाम राम बलिया की बांसडीह सीट पर सपा के टिकट पर जीते रामगोविंद चौधरी का नाम है. वो इस समय विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर हैं. चौधरी पहली बार 1977 में विधानसभा के लिए चुने गए. वो 1980, 1989, 1991, 2002, 2007, 2017 और 2017 के लिए चुने गए. चौधरी ने 2017 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार केतकी सिंह को 1687 वोट के अंतर से हराया था. चौधरी को 51 हजार 201 और केतकी को 49 हजार 514 वोट मिले थे.
श्याम सुंदर शर्मा, मांट
मथुरा की मांट सीट से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए श्याम सुंदर शर्मा भी सबसे अधिक बार विधायक चुने गए लोगों की लिस्ट में शामिल है. शर्मा पहली बार 1989 में चुने गए थे. उसके बाद से वो 1991, 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 में भी विधायक चुने गए. वो बसपा में आने से पहले तृणमूल कांग्रेस, अखिल भारतीय लोकतांत्रित कांग्रेस, आल इंडिया इंदिरा कांग्रेस (तिवारी) और कांग्रेस में रह चुके हैं.
श्याम सुंदर शर्मा ने 2017 के चुनाव में आरएलडी के योगेश चौधरी को 432 वोट के मामूली अंतर से हराया था. शर्मा को 65 हजार 862 और योगेश को 65 हजार 430 वोट मिले थे.
सुरेश कुमार खन्ना, शाहजहांपुर
इस समय योगी आदित्यनाथ की सरकार में वित्त, संसदीय कार्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग के मंत्री पद पर विराजमान सुरेश कुमार खन्ना का नाम भी सबसे अधिक बार विधायक चुने जाने वालों की लिस्ट में शामिल है. वो विधानसभा में शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. खन्ना 1989 से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं.
सुरेश कुमार खन्ना ने 2017 के चुनाव में सपा के तनवीर खान को 19 हजार 203 वोट के अंतर से हराया था. खन्ना को 1 लाख 734 और खान को 81 हजार 531 वोट मिले थे.