उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए चुनाव (UP Assembly Election)में बीजेपी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. उसने 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं उसके साथियों के साथ जीत के आंकड़े को देखें तो यह 324 सीटों का था. इस प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) को मुख्यमंत्री बनाया गया था. उस वक्त मंत्रिमंडल में 44 लोगों को शामिल किया गया था. आइए जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों में सबसे अमीर मंत्री कौन है. योगी मंत्रिमंडल के 44 में से 35 मंत्री करोड़पति थे. आइए जानते हैं कि टॉप के 3 अमीर मंत्रियों के पास कितने की चल-अचल संपत्ति थी.


योगी आदित्यनाथ के अमीर मंत्री


चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) के मुताबिक योगी सरकार के अमीर मंत्रियों की सूची में सबसे पहले नंबर नंद गोपाल गुप्त नंदी का नंबर है. इलाहाबाद की इलाहाबाद साउथ सीट से जीते नंदी के पास 57 करोड़ 11 लाख 3 हजार रुपये की संपत्ति थी.


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हैं यूपी के सबसे 'गरीब' विधायक


इस सूची में दूसरे नंबर पर इलाहाबाद की इलाहाबाद वेस्ट सीट से जीते सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम है. उनके पास 22 करोड़ 6 लाख 77 हजार 358 रुपये की चल-अचल संपत्ति थी. तीसरे नंबर पर कानपुर नगर सीट से जीते सतीश महाना का नाम था. एडीआर के मुताबिक उनके पास 20 करोड़ 8 लाख 40 हजार 592 रुपये की संपत्ति थी. 0


वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानपरिषद चुनाव में दिए हलफनामे में अपने पास कुल 95 लाख 98 हजार 53 रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है.


योगी सरकार के ये तीनों अमीर मंत्री बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के आधार पर एडीआर ने यह सूची बनाई. 


UP Elections: यूपी में बीजेपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है या फिर कमल फूल के