सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर का जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के समय दाखिल हलफनामे में राजभर ने राजभर ने 2 करोड़ 61 लाख 31 हजार 359 रुपये की संपत्ति दिखाई है.


ओमप्रकाश राजभर के परिवार में कौन-कौन है


इस हलफनामे के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर ने 1983 में स्नातक किया था. राजभर ने पत्नी और दो बेटों को परिवार का सदस्य बताया है. राजभर ने 2 करोड़ 61 लाख 31 हजार 359 रुपये की संपत्ति दिखाई है. राजभर ने 1 करोड़ 93 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति दिखाई है.  


UP Election 2022: कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का विवादित बयान, बोले- 'तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल हो रहा मुसलमान


ओमप्रकाश राजभर ने 32 लाख रुपये की चल संपत्ति दिखाई है. इसमें एक रिवाल्वर भी शामिल है. वहीं उनकी पत्नी के तारामनी के पास 7 लाख रुपये की चल संपत्ति है. उनके दोनों बच्चों के पास 27 लाख रुपये की चल संपत्ति है. 


ओमप्रकाश राजभर से अमीर हैं उनकी पत्नी तारामनी


वहीं अगर अचल संपत्ति की बात करें तो ओमप्रकाश राजभर अपनी पत्नी से काफी पीछे हैं. ओमप्रकाश राजभर ने अपने पास 12 लाख रुपये और पत्नी के पास 1 करोड़ 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की है. 


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 55 सीटों पर हो रहा है मतदान, 2017 में बीजेपी ने जीती थीं इनमें से इतनी सीटें


ओमप्रकाश राजभर केएक बेटे के पास 1 लाख 57 हजार रुपये का बैंक लोन है, जो क्रेडिट कार्ड पर लिया गया है. राजभर ने अपने ऊपर 2 आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. ओमप्रकाश राजभर ने अपनी आय का स्रोत विधायक की तनख्वाह और कृषि से होने वाली आय को बताया है. 


सुहेलदे भारतीय समाज पार्टी इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. पिछला चुनाव उसने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. उसने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी.