UP Election: अखिलेश पर अमित शाह का बड़ा हमला, बोले- जो अपने पिता-चाचा की नहीं सुनता, वो जयंत चौधरी की क्या सुनेगा
UP Election News: यूपी चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने अनूपशहर में एक जनसभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को अनूपशहर (Anupshahar) में एक जनसभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा.
राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन पर बीजेपी नेता ने कहा- 'बीते दिनों अखिलेश जी ने जयंत चौधरी जी को अपने साथ बैठाया था. जयंत जी को लगता है कि उनकी सरकार बनी, तो उनकी सुनी जाएगी. जयंत जी, गलतफहमी में मत रहना. जो अपने पिताजी और चाचाजी की नहीं सुनता, वो आपकी क्या सुनेगा.'
उत्तर प्रदेश के माफिया अब केवल 3 ही जगह- गृह मंत्री
उन्होंने कहा 'उत्तर प्रदेश के माफिया अब केवल 3 ही जगह हैं. या तो प्रदेश से बाहर हैं, या जेल में हैं या अखिलेश यादव की सूची में विधायक बनने के लिए आतुर हैं. माफियाओं को उल्टा करके सीधा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है.'
बीजेपी नेता ने कहा 'सपा-बसपा ने 10 साल तक यूपीए सरकार का समर्थन किया था. मैं इनसे पूछता हूं कि आपने जिस सरकार का समर्थन किया था, उसने उत्तर प्रदेश को क्या दिया?' उन्होंने कहा 'पूरे प्रदेश में 2 हजार करोड़ से ज्यादा मूल्य की भूमि ये माफिया हड़प करके बैठे थे. मैं बहन जी और अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि इसमें आपकी मिलीभगत थी या नहीं.'
बाबूजी ने हंसते-हंसते कुर्सी राम मंदिर के लिए भेंट चढ़ा दी- अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा 'स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को पद्म-विभूषण से सम्मानित करने का काम मोदी सरकार ने किया है. बाबूजी ने हंसते-हंसते मुख्यमंत्री पद की कुर्सी राम मंदिर के लिए भेंट चढ़ा दी थी. लेकिन सपा सरकार ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी.' उन्होंने कहा 'सपा-बसपा सरकारों में किसानों की फसल खरीदी नहीं जाती थी. मोदी सरकार MSP पर किसानों की फसल खरीद रही है. फसल खरीद का पैसा किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाल रही है.'
कानपुर और कन्नौज में छापेमारी की कार्रवाई के संदर्भ में गृह मंत्री ने कहा 'अभी एक इत्र वाले के यहां रेड पड़ी, 250 करोड़ रुपये निकला. अब अखिलेश को दिक्कत होती है कि मोदी जी रेड क्यों डालते हैं. अरे अखिलेश जी आपको क्या तकलीफ है रेड से? ये पैसा समाजवादी पार्टी के गुंडों का पैसा है.'