UP Election 2021 News Live: कांग्रेस का यूपी में महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी, सरकारी नौकरियों में 40% आरक्षण का वादा
UP Assembly Election 2021 News Live: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज पार्टी का पहला घोषणा पत्र जारी करेंगी.
कांग्रेस महासचिव ने प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने महिला घोषणा पत्र को शक्ति विधान नाम दिया है. प्रियंका ने कहा कि हमने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया ताकि महिला सशक्तिकरण की बात सिर्फ कागज पर न रहे. कांग्रेस पार्टी ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया. प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए बड़े वादे करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर यूपी में 8 लाख महिलाओं को रोजगार देंगे. महिलाओं को मनरेगा में प्राथमिकता मिलेगी. सरकारी पदों पर 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 10 आवासीय खेल अकादमी, लड़कियों के लिए इवनिंग स्कूल खोलेंगे. प्रियंका ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का भी वादा किया.
संसद भवन परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के सांसद लाल टोपी पहनकर पहुंचे. अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई नेता लाल टोपी में दिख रहे थे. कल गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लाल टोपी का मतलब रेड अलर्ट है. बाद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने काली टोपी वाली तस्वीर ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला.
सांसद जया बच्चन ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भी मौका मिलता है मैं लाल टोपी पहनती हूं. पूरे बंगाल के चुनाव में मैंने लाल टोपी पहनी थी. मुझे लाल टोपी पर गर्व है, मैं काली टोपी नहीं पहनती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बोलने से क्या होता है, आपका काम बताएगा. आप पांच साल वहां बैठे रहे, आपने क्या किया? यह पब्लिक बता देगी. वो घबराए हुए हैं, कुछ भी बोल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी सरकार ने कुछ राज्यों में उपचुनाव हारने के बाद डीजल की कीमत में कटौती की थी. बघेल ने किसानों से संबोधित करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराएं, डीजल की कीमत में और कमी आएगी.'
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बस्ती जिले की भानपुर तहसील के रुधौली विधानसभा क्षेत्र में बैरवा मंदिर के पास कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी के चुनाव हारने के बाद डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराएं, डीजल की कीमत में और कमी आयेगी.'
सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को मेरठ के दबथुआ गांव में आयोजित रैली में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास मुद्दे नहीं बचे हैं और इसीलिए वह अब लोगों के बीच खाई पैदा करने का काम कर रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'जो पैदा करें खाई, वही भाजपाई.'
अखिलेश ने कहा, ''भाजपा के पास मुद्दे नहीं हैं. वे बस हमारे बीच खाई पैदा करते हैं.'' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''जो पैदा करें खाई, वही भाजपाई.'' उन्होंने लोगों से कहा कि वे चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह की विरासत को बचाने के लिए एकजुट होकर मतदान करें. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के शासन में, लोगों को महामारी के दौरान खाद और दवा, ऑक्सीजन तथा बिस्तरों के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ा.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने सवाल किया है कि भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं, तो क्या पाकिस्तान के लाहौर में बनेगा. उन्होंने यह बयान कुछ दिन पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा एक अन्य मंत्री द्वारा मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित मुगलकालीन शाही ईदगाह के स्थान पर (जिसे भगवान कृष्ण का मूल जन्मस्थान माना जाता है) बनाने जैसे बयानों के संदर्भ में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्न पर प्रतिप्रश्न करते हुए दिया.
छाता विधानसभा क्षेत्र से विधायक दुग्ध विकास, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने उक्त बयान दिया. उन्होंने कहा, वर्तमान में जिस स्थान पर शाही ईदगाह है, वहां पहले कभी कंस का कारागार हुआ करता था और उसी कारागार में बंद माता देवकी एवं वसुदेव की आठवीं संतान भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, उनका मंदिर वहीं बनाया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया, ‘‘भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं तो क्या लाहौर में बनेगा.’’ उन्होंने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा में पैदा हुए तो उनका मंदिर भी यहीं बनना चाहिए.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सपा की लाल टोपी पर तंज कसा. पीएम के इस बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार किया है.
संजय सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की काली टोपी पहने हुए फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, "मोदी जी काली टोपी वालों का दिल और दिमाग दोनों काला होता है." दरअसल संजय सिंह ने आरएसएस की टोपी के जरिए पीएम पर तंज कसा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गोरखपुर दौरे पर रहे जहां उन्होंने एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में जनसभा के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि 'लाल टोपी' को यूपी की सेहत के लिए खतरनाक है. वहीं अब उनके बयान का अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''बीजेपी के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा व्यवस्था, व्यापार व स्वास्थ्य सेवाओं का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वही इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी. लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा.''
यूपी के मुजफ्फरनगर ज़िले में मंगलवार को एके निजी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया हैं. बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर जमकर हमला बोला हैं. विनीत शारदा ने समाजवादी पार्टी को जहां एक ओर रावण की सेना बताया है
बैकग्राउंड
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैस-वैसे नेताओं की बयानबाजी और भी तेज हो गई है. गोरखपुर में जहां पीएम मोदी ने अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा वहीं मेरठ में अखिलेश और जयंत चौधरी ने जनसभा की. वहीं आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज पार्टी का पहला घोषणापत्र जारी करेंगी.
कांग्रेस का पहला घोषणा पत्र होगा जारी
कांग्रेस का यह घोषणा पत्र महिलाओं के लिए होगा. कांग्रेस ने इसका नाम 'शक्ति विधान' रखा है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने महिलाओं के लिए फ्री में स्कूटी और स्मार्टफोन के अलावा कई और वादे किए हैं. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने नारा दिया है, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं.'
मथुरा में हुंकार भरेंगे सीएम योगी
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा में रहेंगे. वो वहां मांट विधानसभा क्षेत्र के तहत होने वाली एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका 201.16 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे सभास्थल पर पहुंचेंगे. मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 201.16 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मेरठ में जनसभा की. इस रैली में जमा भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा अखिलेश यादव ने कहा, ''इस समय का उत्साह बता रहा है कि साल 2022 में बदलाव होगा.'' उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''इस बार पश्चिम (उत्तर प्रदेश) में बीजेपी का सूरज नहीं उगेगा. यहां के किसानों और युवाओं ने मिलकर भाजपा को भगाने का फैसला लिया कर लिया है.'' सपा प्रमुख ने कहा, ''उनका गठबंधन चाहता है कि किसानों को उनका हक मिले और एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर ठोस फैसला हो. लेकिन भाजपा किसानों के हक में फैसला नहीं करना चाहती है.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -