UP Assembly Election 2022: यूपी बीजेपी के प्रभारी धमेंद्र प्रधान के साथ संजय निषाद की सीटों के बंटवारे को लेकर अहम बैठक चल रही है. केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में शामिल हैं. भाजपा और निषाद पार्टी गठबंधन के बीच 17 सीटों पर समझौता हो सकता है. बीजेपी ने निषाद पार्टी के लिए 15 सीटें तय की है जबकि दो सीटों पर डिस्कसन चल रहा है.


यूपी की कटहरी, ज्ञानपुर, शाहगंज, जयसिंहपुर, गोरखपुर ग्रामीण, मेहदावल, तमकुही राज, नौतनवां, अतरौलिया, बारां, हंडिया, तिंदवारी, काल्पी, सकलडीहा, सुआर, जखनिया सीट निषाद पार्टी के खाते में जा सकती है. आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. बता दें कि देर रात तीन बजे तक दोनों दलों के बीच मंथन चला था. आज सुबह 10.30 बजे से फिर बैठक शुरू हुई है.


पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना जनाधार बनाया है- संजय निषाद
इससे पहले संजय निषाद ने कहा था कि उनकी पार्टी ने पूरे प्रदेश में अपना जनाधार बनाया है और खास तौर पर गोरखपुर, बलिया, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, भदोही, सुल्तानपुर, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी, बांदा, हमीरपुर और इटावा जिलों में उसका खासा प्रभाव है. निषाद पार्टी ने साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी, अपना दल और जन अधिकार पार्टी के साथ गठबंधन करके 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे लेकिन उसे भदोही के ज्ञानपुर के रूप में एकमात्र सीट हासिल हुई थी.


हाल ही में विधान परिषद सदस्य बनाए गए संजय निषाद ने गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी यह पार्टी, ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े


UP Election 2022: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी इलाहाबाद वेस्ट सीट से चुनाव, AIMIM ने दिया टिकट