UP Election: सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने दाखिल कराया नामांकन, जानिए- किसने पूरी की औपचारिकता
UP Election 2022: रामपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और कद्दावर नेता आजम खान का आज नोमिनेशन पत्र दाखिल कर दिया गया. आजम खान इन दिनों सीतापुर की जेल में बंद हैं.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का रण तेज होता जा रहा है. रामपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और कद्दावर नेता आजम खान का आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया. आजम खान इन दिनों सीतापुर की जेल में बंद हैं. जेल से ही उन्होंने नामांकन पत्र की सारी प्रक्रियाएं पूरी कीं और फिर उनके चीफ इलेक्शन एजेंट असीम रजा ने उनका नामांकन दायर किया.
आजम खान ने भरा नामांकन पत्र
असीम रजा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मोहम्मद आज़म खान का नामांकन आज दायर हो गया है. प्रस्तावक की हैसियत से मैंने नामांकन दायर किया है. सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं. आजम खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रामपुर में उनके परिवार का दबदबा माना जाता है. उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी स्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रामपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है.
सीतापुर की जेल में बंद हैं आजम
आजम खान ने चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल से ही चुनाव लड़ने की इजाजत दी है. आजम खान 23 महीनों से सीतापुर की जेल में बंद हैं. उन पर 100 से ज्यादा अपराधिक मामले हैं, कई मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. रामपुर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग की जाएगी. इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ये भी पढ़ें
UP Election: जेल में बंद अतीक अहमद और परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा विधानसभा चुनाव, ये है वजह