सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उन्हें मरवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी (BJP) और योगी आदित्यनाथ के गुंडों को काला कोट पहनाकर भेजा गया था. ओमप्रकाश राजभर सोमवार को अपने बेटे और वाराणसी के शिवपुर से पार्टी प्रत्याशी अरविंद राजभर का नामांकन करने गए थे. उनका आरोप है कि इस दौरान उनसे अभद्रता की गई और भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं.
ओमप्रकाश राजभर पर कब हुआ हमला?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि जब वो अरविंद राजभर का पर्चा दाखिल करने गए थे तो उन पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें मरवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी और योगी आदित्यनाथ के गुंडों को काला कोट पहनाकर भेजा गया था.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने चुनाव आयोग से पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और अरविंद राजभर को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.
पार्टी ने इसको लेकर चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है. इस वाराणसी कलेक्ट्रेट में हुई घटना का सिलसिलेवार विवरण दिया गया है. पार्टी का आरोप है कि इस घटना में वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर की मौन सहमति थी. पार्टी ने चुनाव आयोग से इन दोनों अधिकारियों को हटाकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की है.