UP Election 2022 Prediction On Survey: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. ऐसे में जनता को लुभाने और प्रचार-प्रसार में जुटी हर पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ' के सर्वे में यूपी में बीजेपी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. 'टाइम्स नाउ-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल' के मुताबिक राज्य में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार वापसी करती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक अवध और पूर्वांचल के इलाकों में बीजेपी को अखिलेश यादव( Akhilesh yadav) की समाजवादी पार्टी (Smajwadi party) से कड़ी टक्कर मिलेगी. सर्वे में बीजेपी को 239-245 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है?
सर्वे के मुताबित उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सपा को 119-125 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीएसपी को 28 से 32 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तमाम कोशिशों के बाद भी कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं होगा. पिछले चुनाव में कांग्रेस को मात्र 7 सीटें मिली थीं. 'टाइम्स नाउ' के इस सर्वे के मुताबिक बुंदेलखंड की कुल 19 सीटों में से बीजेपी 15-17 सीटें जीत सकती है. वहीं सपा को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. बसपा को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
क्या अवध में बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी सपा?
सर्वे में दोआब की 71 सीटों में से बीजेपी को 37-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. सपा को 26-28 और बसपा को 4-6 सीटें मिल सकती हैं. पूर्वांचल की कुल 92 सीटों में से बीजेपी को 47-50 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सपा को 31-35 सीटें मिल सकती हैं.पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 40-42 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस इलाके में सपा को 21-24 और बसपा को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान इस सर्वे में लगाया गया है.
वहीं अवध की कुल 101 सीटों पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर है. अवध में बीजेपी को 69-72 सीटें मिल सकती हैं. वहीं सपा को 23-36 और बीएसपी को 7-10 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 84 सीटों पर जीत दर्ज की थी.