उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी के लिए परेशानी पैदा करने वाली खबर आ रही है. वहां लोगों ने उन्नाव सदर के विधायक पंकज गुप्ता को चेतावनी दी है कि वो चुनाव में वोट मांगने के लिए न आएं. बीजेपी विधायक को चेतवानी देने वाली लोग अवारा पशुओं से परेशान हैं. ये अवारा पशु उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 


उन्नाव सदर सीट से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल बीजेपी विधायक ने लोगों को अवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए उन्हें गौशाला भिजवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन विधायक अपना आश्वासन पूरा नहीं कर सके. इससे लोग नाराज हैं. लोगों ने अब कहा है कि विधायक पंकज गुप्ता चुनाव में उनसे वोट मांगने न आएं.


UP Election 2022: जयंत चौधरी बोले- दो-तीन दिन में आ जाएगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सपा से सीट बंटवारे पर कही ये बात


विधायक को किसान ने क्यों मारा चाटा 


पंजक गुप्त वही विधायक हैं, जिन्हें एक बुजुर्ग ने भरी सभा में थप्पड़ जड़ दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस विडियो पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा था कि वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग उनके लिए पिता के समान हैं. उन्होंने उन्हें केवल वैसे ही चपत लगाई जैसे बच्‍चों को लगाई जाती है. उन्होंने कहा, ''दो दिन पहले (5 जनवरी) को माखी थाना क्षेत्र में ऐरा भदियार चौराहे पर गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा के अनावरण और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर स्‍थानीय निवासी मेरे पारिवारिक रिश्ते वाले चाचा छत्रपाल, जो पिता तुल्य हैं, ने मुझे दुलार में जैसे बच्चों को टीप (चपत लगाई जाती) मारी जाती हैं उसी तरह एक टीप स्नेह के चलते मारी थी.'


UP Corona Update: यूपी में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, जानिए- लखनऊ, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद समेत बड़े शहरों में कितने केस?