UP Election 2022: महिलाओं को लुभाने में जुटे दिग्गज, प्रियंका के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के जवाब में पीएम मोदी का 'मातृ शक्ति सम्मेलन'
UP Election 2022: कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं पर खास ध्यान दे रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में 'मातृ शक्ति सम्मेलन' को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थे. वहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित मातृ शक्ति सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें माताओं और बहनों का आशीर्वाद प्राप्त है. सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने बीजेपी सरकार में महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की ओर से महिलाओं के लिए की गई पहल के बाद मातृ शक्ति सम्मेलन महिलाओं पर केंद्रित पहला सम्मेलन था, जिसे प्रधानमंत्री ने संबोधित किया.
प्रयागराज में यूपी सरकार का मातृ शक्ति सम्मेलन
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'मातृ शक्ति सम्मेलन' ऐसे समय आयोजित किया जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपना चुनाव अभियान महिलाओं पर केंद्रित कर दिया है. प्रियंका ने घोषणा की है कि चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने महिलाओं के लिए एक अलग घोषणा पत्र जारी किया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन मुफ्त में दिए जाएंगे. उन्होंने हर परिवार को रसोई गैस के 3 मुफ्त सिलेंडर देने के साथ-साथ महिलाओं के लिए कई और वादे भी किए हैं.
प्रियंका गांधी इन दिनों 'शक्ति संवाद' के नाम से अभियान चला रही हैं. इसमें महिलाएं शामिल हो रही हैं. उन्होंने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया है.
प्रधानमंत्री को मिला माताओं-बहनों का आशीर्वाद?
कांग्रेस महासचिव की इस सक्रियता के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं पर केंद्रीत अपनी तरह का पहला कार्यक्रम प्रयागराज में आयोजित किया गया. इसे प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अक्सर यह आरोप लगता है कि वह उसका ध्यान महिलाओं पर नहीं है और सरकार का रवैया भी अक्सर मर्दाना ही होता है. इस साल हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रधानमंत्री ने 'दीदी ओ दीदी' कहकर ममता बनर्जी पर तंज किया था. प्रयागराज में प्रधानमंत्री ने कहा, ''माताओं, बहनों और बेटियों ने तय किया है कि वो पिछली सरकारों को नहीं आने देंगी. उत्तर प्रदेश की सरकार ने उन्हें सम्मान दिया है. मुझे माताओं-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त है, कोई भी नए उत्तर प्रदेश को अंधे युग में नहीं ढकेल सकता है.''
प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के भाषण के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री @narendramodi आपके सामने झुक गए. मगर अभी तो पत्ता हिला है महिला शक्ति का तूफ़ान आने वाला है.बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी.''