उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पाार्टियों के बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में आयोजित एक जन चौपाल को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित किया था. आइए जानते हैं कि मंगलवार को कौन सा नेता कहां चुनाव प्रचार करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जन चौपाल के जरिए संभल, रामपुर और बदायू के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित किया जाएगा. इन तीनों जिलों में विधानसभा की 15 सीटें हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए 150 से अधिक जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले इस तरह के 4 कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं.
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में रहेंगे. वो वहां बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' का नाम दिया है. यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे. प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीजेपी को अपना संकल्प पत्र रविवार को जारी करना था, लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण कार्यक्रम टल गया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मुरादाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में आयोजित चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को हस्तिनापुर, मथुरा और खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार करेंगी. वहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती मंगलवार को पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगी. वो नवांशहर की दानामंडी में अकाली दल-बसपा की संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद रहेंगे. इस चुनाव में यह मायावती का पहला पंजाब दौरा है. राज्य में 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. इस चरण में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें
UP Election 2022: 'ऐसी क्या मजबूरी है कि अखिलेश को ममता जरुरी हैं', स्मृति ईरानी का तंज