UP Election 2022: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने झोंकी पूरी ताकत, जानिए पीएम मोदी और अखिलेश यादव का रोड शो कहां होगा
UP Election 2022: सातवें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेरा डाल दिया है. वो प्रचार के अंतिम दो दिन वाराणसी में रहेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है.अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को कराया जाएगा. चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), सपा (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanaka Gandhi) वाराणसी (Varansi) में डेरा डाले हुए हैं.वहीं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज इस चुनाव में दूसरी बार चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे. वो जौनपुर (Jaunpur)में जनसभा को संबोधित करेंगे. आइए जानते हैं कि शुक्रवार को प्रमुख नेता कहां-कहां चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां करेंगे रोड शो?
सातवें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को खत्म हो जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डेरा डाल दिया है. वो प्रचार के अंतिम दो दिन वाराणसी में ही रहेंगे.प्रधानमंत्री आज वाराणसी शहर में रोड शो करेंगे.इसकी शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर शाम 4 बजे माल्यार्पण करने के बाद से होगी.रोड शो लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, बुलानाला, मैदागिन, चौक, विश्वनाथ धाम, बांसफाटक होते हुए गोदौलिया पर जाकर खत्म होगा.रोड शो वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट,शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी से होकर गुजरेगा.प्रधानमंत्री का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन का भी कार्यक्रम है.प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं.
Aligarh: राजा महेंद्र प्रताप स्कूल के नाम से जाना जाएगा AMU का सिटी हाई स्कूल, पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी में रोड शो करने से पहले प्रधानमंत्री मिर्जापुर के बरकछा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा दोपहर 12 बजे होगी. यह प्रधानमंत्री की मिर्जापुर जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए संयुक्त रैली होगी. इसमें अपना दल (एस) से केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, बीजेपी नेता अरुण सिंह, प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.
अखिलेश यादव का रोड शो कहां होगा?
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज वाराणसी में रोड शो करेंगे. उनका काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ का भी कार्यक्रम है. अखिलेश यादव का रोड शो उत्तरी,दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र में होगा. इस दौरान उनके साथ इन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी विजय रथ पर सवार रहेंगे. अखिलेश यादव का रोड शो रात 8 बजे से 10 बजे तक होगा. यह रथयात्रा चौराहे से शुरू होकर गिरजा घर चौराहा पर जाकर समाप्त होगा.रोड शो खत्म होने के बाद अखिलेश यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएंगे.इससे पहले वो मऊ के कोपागंज में सुबह साढ़े 11 बजे घोसी, मधुबन, मोहम्मदाबाद, और सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे. वो गाजीपुर के जहूराबाद, जंगीपुर, सदर और जमानिया विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी वोटिंग
कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी भी आज वाराणसी में ही होंगे. दोनों नेता दोपहर 12 बजे काशी विश्वनाथ में पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद वो दोपहर 1 बजे पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह आज किन जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे?
वहीं केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गाजीपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. उनका दोपहर पौने एक बजे जखनियां के अलीपुर में, 2 बजे जंगीपुर के विरनों, , गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर सवा 3 सैदपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली,मीरजापुर और जौनपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. वो पहले सुबह 11 बजे सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे.इसके बाद वो मिर्जापुर में पीएम की रैली में शामिल होंगे.इसके बाद वो जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर, जफराबाद और मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे.
मुलायम सिंह यादव किसका प्रचार करने जाएंगे?
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव शुक्रवार को जौनपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इस बार के चुनाव में यह उनकी दूसरी जनसभा होगी. इससे पहले उन्होंने मैनपुरी के करहल में अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार किया था और इटावा में रोड शो किया था. वो जौनपुर के मल्हनी में सपा प्रत्याशी लकी यादव के लिए वोट मागेंगे. लकी यादव मुलायम के करीबी पारसनाथ यादव के बेटे हैं. इसी सीट से माफिया छवि वाले धनंजय सिंह चुनाव मैदान में हैं. इसलिए सपा ने इस सीट का प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है.