UP Election 2022: चुनावी साल में उत्तर प्रदेश पर खजाना लुटा रही है मोदी और योगी सरकार, जानिए डिटेल्स
UP Election 2022: प्रधानमंत्री आज नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे. यह प्रधानमंत्री की 5 महीने यूपी की 7वीं यात्रा होगी. उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात यूपी को दी है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Election 2022) के चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश में विकास योजनाओं के नित-नए सौगात दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गौतम बुद्धनगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरोपोर्ट की आधारशिला रखने वाले हैं. प्रधानमंत्री (PM Modi) पिछले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश की कई यात्राएं कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का या तो लोकार्पण किया है या शिलान्यास.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को वाराणसी में 186 करोड़ की लागत से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया. इसका शिलान्यास 2015 में प्रधानमंत्री ने जापान के तत्कालीन शिंजो आबे के साथ किया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वाराणसी में 1583 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था.
उत्तर प्रदेश को विकास योजनाओं की सौगात
- प्रधानमंत्री ने 14 सितंबर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. इस विश्वविद्यालय के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी. करीब 100 एकड़ में बनने वाला यह विश्वविद्यालय अलीगढ़ मंडल के 395 कॉलेजों को संबद्धता देगा.
- प्रधानमंत्री ने 5 अक्तूबर को लखनऊ में 4737 करोड़ की 75 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं कुशीनगर में बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्तूबर को कुशीनगर में किया. इसके साथ ही उन्होंने कुशीनगर में बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का भी शिलान्यास किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को एक बार फिर उत्तर प्रदेश पहुंचे. वो पहले सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश के 9 जिलों में बने मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया.
- वहीं वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 5,189 करोड़ की लागत से तैयार 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 64 हजार करोड़ की पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का शुभारंभ किया.
एक्सप्रेस वे का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 22 हजार 500 करोड़ की लागत आई है. यह एक्सप्रेस वे प्रदेश के पूर्वी इलाके के 9 जिलों से होकर गुजरेगा. प्रधानमंत्री 19 नवंबर को बुंदेलखंड के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने झांसी में 3 हजार 425 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं. इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा.
Jewar Airport: मोदी-योगी से पहले 2 PM और 5 CM बदले, अब बीजेपी राज में साकार हुआ जेवर एयरपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

