प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के बीजेपी (BJP) 40 सांसदों के साथ नाश्ता किया. इस दौरान प्रधानमंत्री और सांसदों ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर चर्चा की. प्रधानमंत्री आवास पर हुए इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से बीजेपी के उन सांसदों को बुलाया गया था, जिन्हें चुनाव को लेकर अभी कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. 


नाश्ते पर चर्चा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों के साथ नाश्ते पर बैठकों का दौर शुरू किया है. बुधवार को उन्होंने दक्षिण भारत से आने वाले पार्टी सांसदों से मुलाकात की थी. गुरुवार को मध्य प्रदेश से आने वाले पार्टी सांसदों से नाश्ते पर मिले थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों को राज्यों से जुड़े मुद्दों पर बात की. इसके अलावा उन्होंने सांसदों को राजनीति से अलग हटकर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने को कहा. उन्होंने सांसदों को सांसद खेल स्पर्धा, सांसद तंदुरुस्त बाल स्पर्धा, और सूर्य नमस्कार स्पर्धा का आयोजन करने की भी सलाह दी. उन्होने सांसदों को वीआईपी सुविधा लेने से बचने को भी कहा था. 


UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सदन में दिया जवाब, कहा- कोरोना की दूसरी लहर में नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र के दौरान सांसदों के साथ संवाद करते रहे हैं. कोरोना काल में यह प्रक्रिया बाधित हुई थी. लेकिन अब वह फिर से सांसदों से संवाद कर रहे हैं. 


UP Election 2022 : बीजेपी लगा रही दलितों और पिछड़ों की सक्रियता का हिसाब किताब, पिछले पांच सालों में इन जातियों की स्थिति का कर रही आकलन


उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें अकेले के दम पर जीती थीं. अगर इसमें उसके सहयोगियों की जीती हुई सीटें शामिल कर दी जाएं तो यह संख्या 325 थी. वहीं समाजवादी पार्टी केवल 47 और बहुजन समाज पार्टी केवल 19 सीटें ही जीत पाई थी. कांग्रेस को केवल 7 सीटें मिली थीं.