प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को मिर्जापुर (Mirzapur) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह इलाका अपने प्राकृतिक संसाधनों और विंध्यवासिनी देवी मंदिर के लिए मशहूर है.प्रधानमंत्री भी इस सभा में अपने गले में मिर्जापुर की चुनरी लपेटे हुए नजर आए.सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Student) को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का जिक्र किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अभियान पूरा होगा. 


यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा?


बीजेपी की इस चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा, ''अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है.युद्ध में फंसे अपने एक एक नागरिक को, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन रात जुटा हुआ है. 'ऑपरेशन गंगा' चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं.जो अभी भी वहां फंसे हुए हैं, उन्हें लाने के लिए लगातार भारत के हवाई जहाज वहां से लगातार उड़ान भर रहे हैं.''


UP Election 2022: PM मोदी के रोड शो से पहले वाराणसी में दिखा अलग नजारा, 'BJP के रंग' में रंगे लोग


प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन गंगा'का जिक्र करते हुए कहा,''जिस अभियान के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा है, मुझे विश्वास है कि वो अभियान सफल होकर ही रहेगा.''


पीएम ने कहा कि संकट से बड़ा होता है भारत का प्रयास


उन्होंने कहा, ''संकट चाहे जितना भी गहरा हो,भारत के प्रयास उससे भी ज्यादा बड़े रहे हैं, उससे भी ज्यादा दृढ़ रहे हैं. कोरोना में हमारे लाखों भारतीय पूरी दुनिया में फंसे हुए थे.भारत ने 'ऑपरेशन वंदे भारत' चलाकर अपने एक-एक नागरिक को वापस लाने में मदद की.अफगानिस्तान में हजारों भारतीय संकट में फंसे तो हमने 'ऑपरेशन देवी शक्ति' चलाकर अनेकों भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला.उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व इस शताब्दी के बहुत नाजुक दौर में हैं. महामारी,अशांति,अनिश्चितता इससे आज दुनिया के अनेक देश प्रभावित हो रहे हैं.


UP Election 2022: पूर्वांचल की इस सीट पर मुलायम सिंह यादव ने संभाला मोर्चा, कहा- 'संकल्प करके जाना है, सपा को जिताना है'


उन्होंने कहा कि अब तक हुए छह चरणों के चुनाव में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और एनडीए के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है.अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है.नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों को,माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए,जो राष्ट्रभक्ति की भावना से हमेशा भरा हुआ हो.जो ईमानदार हो और जो विकास के लिए दिन-रात मेहनत करना जानता हो.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर लगाए किस तरह के आरोप?


उन्होंने कहा कि ये जो घोर परिवारवादी हैं, इनके इतिहास एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है. इनका इतिहास हजारों-करोड़ के घोटालों का है,यूपी को लूटने का है. इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने का है,दंगाइयों की मदद करने का है.उन्होंने कहा कि इन परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द तो है ही नहीं.
गरीब के लिए मदद पहुंचान, गरीब की चिंता करने के लिए इनको फुर्सत ही नहीं है.ये लोग यूपी और देश को ताकतवर नहीं बना सकते हैं.


प्रधानमंत्री ने कहा कि मिर्जापुर और यूपी का विकास देश के विकास को गति देता है. भारत का सामर्थ्य और बढ़ाने के लिए मिर्जापुर और भदोही के लोगों का एक एक वोट बीजेपी के पक्ष में पड़ना बहुत जरूरी है.