UP Election 2022: बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा वादा, यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए कही यह बात
UP Election 2022: विपक्ष पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों का दिल देश में बम धमाके कर वाले आतंकियों के लिए धड़कता है, वो देश को कभी सशक्त नहीं बनाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में प्रचार करने रविवार को बस्ती पहुंचे. वहां उन्होंने एक रैली को संभोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस भारत लाया जाएगा. इस रैली के जरिए प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) पर भी हमला बोला. उन्होंने दोनों दलों को परिवारवादी बताया.
चुनावी रैली में किया बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र
जनसभा में प्रधानमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर बालाकोट एयरस्टाइक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कल बालाकोट एयरस्ट्राइक के तीन पूरे होने पर देश में वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया गया. उन्होंने कहा कि देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में घुसकर मारा था. उन्होंने कहा कि यह दिन जब भी याद आता सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.
उन्होंने कहा कि भारत का यह पराक्रम दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बैठे घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता है. वो सेना से सबूत मांगते हैं. वो सेना के सामर्थ्य पर विस्वास नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है.
प्रधानमंत्री ने कोरोना और उसकी वजह से पैदा हुए हालात का जिक्र करते हुए कहा कि चुनौती से भरे इस समय में हमने एक-एक नागिरक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. लोगों की वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि आपरेश गंगा चला कर यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. अभी जो वहां हैं, उनको पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि यह समय देश को मजबूत बनाने का है
उन्होंने कहा कि आज का दौर भारत हर भारतवासी को बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. यब भारत का ज्यादा से ज्यादा ताकतवर और आत्मनिर्भर नबाने का है. उन्होंने कहा कि यह जाति-पात से भपर उठकर राष्ट्र के साथ खड़े होने का समय है.
UP Election 2022 5th Phase Voting Live: यूपी चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक हुआ 34 फीसदी मतदान
उन्होंने कहा कि देश को ताकतवर बनाने का काम घोर परिवारवादी कभी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिनका इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा है, वो परिवारवादी देश को कभी भी मजबूत नहीं कर सकते हैं. जो देश की सेना की जरूरत को हमेशा नजरअंदाज करते रहे हैं. ये परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का दिल देश में बम धमाके कर वाले आतंकियों के लिए धड़कता है, वो देश को कभी सशक्त नहीं बनाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश तभी ताककतवर होदा जब राज्य ताकतवर होंगे.जब हमारा यूपी कातकवर होगा. लेकिन घोर परिवारवादियों का एक ही फार्मूला है, पैसा परिवार की तिजोरी में.कानून जेब में और जनता उनके पैरो.उन्होंने कहा कि ये यूपी और देश को ताकतवर नहीं होने देंगे.उन्होंने कहा कि ये समाज के कमजोर वर्गों पर गुंडई करने वाले माफियाओं को ताकत देते हैं.
उन्होंने कहा कि कबीर दास भी कह गए हैं, 'दुर्बल को न सताइए, जाकि मोटी हाय'.प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब की इसी हाय ने 2014 में इनको चटक दिया. 2017 में पटक दिया और 2019 में साफ कर दिया.और अब 2022 में तो इनको अपनी ही सीट बचाने के लाले पड़ गए हैं.