प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की घोषणा के बहुत पहले ही प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं. चुनाव की घोषणा के बाद भी वो उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए. पहले सार्वजनिक सभाओं पर चुनाव आयोग की रोक थी. इस वजह से उन्होंने वर्चुअल सभाएं की. लेकिन आयोग की रोक हटने के बाद से वो सार्वजनिक सभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव में कई जनसभाएं कीं. अब यह खबर आई है कि छठवे और सातवें चरण के चुनाव से पहले वो गोरखपुर (Gorakhpur), बस्ती और आजमगढ कमिश्नरी में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा 27 फरवरी को हो सकती है.
क्या है गोरखपुर क्षेत्र का राजनीतिक गणित
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को क्षेत्रों में बांट रखा है. बीजेपी का गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ मंडल के 10 जिलों में फैला हुआ है. इनमें विधानसभा की 62 सीटें आती हैं. गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा. वहीं आजमगढ़ मंडल की 21 सीटों पर सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरखपुर क्षेत्र में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा बस्ती में 27 फरवरी को हो सकती है. उनकी जनसभा महराजगंज, देवरिया और आजमगढ़ में भी हो सकती है. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभाओं के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
गोरखपुर क्षेत्र में बीजेपी ने 2017 में कितनी सीटें जीतीं
बीजेपी ने 2017 के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. उनसे गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 में से 37 सीटें जीती थीं. इनमें से बीजेपी ने अकेले ने 35 सीटें जीती थीं. सपा, बसपा और कांग्रेस को केवल 4 सीटें मिली थीं. विपक्ष बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में एक भी सीट नहीं जीत पाया था.
UP Election 2022: सीएम योगी की माफियाओं की चेतावनी, कहा- सारे बुलडोजर मरम्मत कराए जा रहे हैं
यह इलाका बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसे इस बात से समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव लड़ने के लिए गोरखपुर शहर सीट को चुना है. हालांकि वो यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे हैं. लेकिन बीजेपी को लगता है कि योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने से उसे पूर्वांचल में फायदा हो सकता है, जहां अखिलेश यादव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर से गठबंधन कर बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.