उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान हुआ था. अब सहसवान विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP)प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बसपा (BSP)उम्मीदवार और उनके सहयोगियों ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर हजारों की संख्या में फर्जी मतदान करवाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज एक गैंग का खुलासा किया है जो बिल्सी थाना क्षेत्र इलाके के गांव सिरतोल में फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने 65 फीसदी मतदान वाले स्थलों पर पुनर्मतदान की मांग की है.


फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में कौन गिरफ्तार हुआ है?


दरसल शनिवार को बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरतोल गांव में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लैपटॉप और प्रिंटर भी बरामद किया गया है. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने मिलकर कुछ व्यक्तियों के आधार कार्ड पर दूसरे व्यक्तियों की फोटो लगाकर तैयार किए थे. दोनों के पास से पुलिस ने 11 बने हुए अवैध आधार कार्ड भी बरामद किए हैं.


UP Election 2022: अखिलेश यादव का CM योगी पर तंज, बोले- उन्हें कंप्यूटर-फोन चलाना नहीं आता, नौजवान इनकी भाप निकाल देगा


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि थाना बिल्सी क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक दुकान पर दो व्यक्ति फर्जी रूप से आधार कार्ड बना रहे हैं. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा अब तक लगभग डेढ़ सौ आधार कार्ड इस तरीके से बनाकर लोगों को दिए गए है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


सहसवान से बीजेपी उम्मीदवार ने क्या मांग की है?


इस बीच सहसवान विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है. उनका कहना है कि उनके क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और उनके सहयोगियों ने मतदान के दिन योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रच कर विभिन्न मतदान केंद्रों पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान करवाया गया है. उन्होंने मांग की कि जिन मतदान स्थलों पर 65 फीसदी से ऊपर मतदान हुआ है, वहां पुनर्मतदान करवाया जाए.


UP Election 2022: बुलडोजर वाले बयान पर शिवपाल यादव ने सीएम योगी को घेरा, जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा