सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से बीजेपी (BJP) विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह (Raghvendra Pratap Singh) पर वैमनस्यता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन पर यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर की गई है. इस वीडियो में उन्हें वोट के लिए एक समुदाय को धमकी देते हुए सुना जा सकता है.राघवेंद्र प्रताप सिंह हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के प्रभारी भी हैं. यह पिछले 10 दिन में राघवेंद्र प्रताप सिंह पर दर्ज दूसरा मामला है.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
डुमरियागंज के थाना प्रभारी वकील पांडेय ने बताया, ''सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बीजेपी विधायक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. सिंह सिंह हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी भी हैं.उनके खिलाफ विभिन्न समुदायों के खिलाफ वैमनस्यता फैलाने के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.''
CM योगी आदित्यनाथ का दावा- गायब हो गया है कोरोना, तीसरी लहर को लेकर कही ये बड़ी बात
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सिंह को यह कहते सुना जा सकता है, ''मुझे बताइए. कोई मुसलमान मुझे वोट देगा. इसलिए जान लीजिए इस गांव के किसी हिंदू ने दूसरे पक्ष को वोट किया, तो माना जाएगा कि उनके नसों में मुसलमान का खून दौड़ रहा है.वो गद्दार हैं.''
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने यह माना था कि वीडियो में कही गई बातें सही हैं. लेकिन उनका कहना था कि उनका इरादा किसी को धमकी देने का नहीं था.
UP Election: जातिवाद को लेकर राजा भैया ने लगाया बड़ा आरोप, भरी जनसभा में कही ये बात