उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है. लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से वादों की झड़ी लगा दी है. इस बार सभी पार्टियों का जोर मुफ्त में सामान और सुविधाएं देने पर लग रहा है. कांग्रेस (Congress) की प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लड़कियों को मुफ्त स्कूटी और स्मार्टफोन देने का वादा किया है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में पहली बार कदम रख रही आप का जोर मुफ्त बिजली देने पर है. आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए इन राजनीतिक दलों ने क्या क्या वादे किए हैं.
बीजेपी लोगों को क्या-क्या देगी
- बीजेपी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 'सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार बीजेपी सरकार' का नारा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीते हफ्ते सुल्तानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि नवंबर के अंत तक युवाओं में टैबलेट और स्मार्टफोन बांटना शुरू करेगी. उनका कहना था कि इसका फायदा प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को मिलेगा.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि माफियों के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर सरकार घर बनाकर दलितों को देगी.
- धर्म की राजनीति करने वाली बीजेपी इस चुनाव में भी धर्म का सहारा लेगी. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का फायदा उठाने के साथ-साथ काशी और मथुरा में विकास कार्यों का खांका खींच रही है
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के चुनाव में क्या होगी भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी की भूमिका
कांग्रेस के चुनावी वादे कौन कौन से हैं
- कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को प्रतिज्ञा का नाम दिया है. पार्टी ने कहा है कि 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे.
- किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा.
- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
- 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार दिया जाएगा.
- सभी लोगों का बिजली बिल आधा माफ करने के साथ-साथ कोरोना काल के बकाए बिजली बिल को भी माफ किया जाएगा.
- कोरोना की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे परिवारों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- गेहूं और धान का न्यूमतम समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा.
- किसानों से गन्ने को 400 रुपये प्रति क्विटंल की दर से खरीदा जाएगा.
- प्रदेश में 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.
शिवपाल सिंह यादव के चुनावी वादे
- शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने कहा है कि उनकी सरकार बनने पर बीए पास छात्र-छात्राओं को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे.
- सभी लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी.
आम आदमी पार्टी का क्या है चुनावी वादा
- आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में दम-खम से उतर रही है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने वादा किया है कि आप की सरकार बनने पर बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.
- आप ने पहले के बकाए बिजली बिल को माफ करने की घोषणा की है.
- आप ने किसानों को खेती-बाड़ी के लिए 24 घंटे फ्री देने का वादा किया है.
- आप में बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थयात्राएं कराने की भी घोषणा की है समाजवादी पार्टी के वादे क्या हैं.
- पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार बनने के पहले 6 महीने में वो बलिया से लखनऊ के लिए हाइवे का नारियल फोड़ेंगे.
- सपा ने कहा है कि किसानों के भुगतान के लिए अलग से एक फंड उनकी सरकार बनाएगी. पार्टी का कहना है कि उसकी पिछली सरकार में भी 2 हजार करोड़ रुपये का एक फंड किसानों के लिए बनाया गया था.
- सपा ने एंबुलेस सेवा के लिए एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है.