उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने इसे 'लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022' नाम दिया है. इसे गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया. इसमें बीजेपी ने किसान, रोजगार, कानून-व्यवस्था, व्यवसाय, महिला सशक्तिकरण और युवाओं पर खास जोर दिया है. आइए देखते हैं कि बीजेपी और अन्य पार्टियों ने अबतक किस क्षेत्र में क्या-क्या वादा किया है.  



  • बिजली: बीजेपी- ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है.

  • कांग्रेस- यूपी में लोगों का बिजली बिल हाफ किया जाएगा.

  • सपा- 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.

  • आम आदमी पार्टी- घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.  

  • किसान: बीजेपी- गन्ना किसानों का 14 दिन में भुगतान. गेहूं और धान की एमएसपी पर खरीद को मजबूत बनाना.

  • कांग्रेस- किसानों की कर्ज माफी की जाएगी. गेंहू-धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये और गन्ने का एमएसपी 400 रुपये किया जाएगा.

  • सपा- किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली. 15 दिन में गन्ना किसानों का भुगतान और हर फसल के लिए एमएसपी.

  • आप- किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा.  

  • रोजगार: बीजेपी- युवाओं को 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन देंगे. बैकलॉग के पदों को भरा जाएगा. परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार या स्वरोजगार.

  • कांग्रेस- 12 लााख सरकारी नौकरी समेत 20 लाख युवाओं को नौकरी देंगे.

  • सपा- रिक्त पदों पर बहाली करने और कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का आदेश.

  • आप- बेरोजगारों को हर महीने 5,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.

  • स्वास्थ्य: बीजेपी- स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे. हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. 30 हजार करोड़ से धनवंतरी मेगा हेल्थ पार्क खोलेंगे. हर जिले में डायलिसिस की सुविधा.

  • कांग्रेस- 10 लाख तक का फ्री इलाज.

  • सपा- स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा.  

  • महिला: बीजेपी- उज्जवला योजना में होली-दिवाली पर 2 गैस सिलेंडर, यूपीपीएससी की नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी. कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी और 60 साल से अधिक की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा होगी.

  • कांग्रेस- महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का वादा

  • सपा- जरूरतमंद महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन दी जाएगी.

  • आप- 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे.

  • शिक्षा: बीजेपी- यूपीएससी, यूपीपीएससी और एनडीए जैसी प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग. एमबीबीएस जैसे पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या दोगुनी की जाएगी.

  • कांग्रेस- इंटर पास लड़कियों को मोबाइल और ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को स्कूटी देंगे.

  • सपा- बच्चों की विदेश में पढाई के लिए मदद की जाएगी. छात्रों और जवानों को मुफ्त लैपटॉप देने का वादा.

  • गरीब परिवार: बीजेपी- निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 1500 रुपये की पेंशन, हर परिवार को कम से कम एक रोजगार देने, मां अन्नपूर्णा कैंटीन में गरीबों को सस्ता खाना.

  • कांग्रेस- प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

  • सपा- समाजवादी पेंशन योजना के तहत हर साल 18 हजार दिए जाएंगे.