UP Election 2022: यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए आज 10 जिले की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू, सीएम योगी समेत कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले की 57 सीटों पर होगी वोटिंग.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के छठे चरण का मतदान गुरुवार को कराया जा रहा है. इस दौर में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण के मतदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) समेत समेत कई प्रमख सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में योगी सरकार के 5 मंत्रियों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद होगी.इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 66 महिलाएं शामिल हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2.15 करोड़ मतदाता तय करेंगे. इनमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. इस दौर के चुनाव में थर्ड जेंडर के 1 हजार 363 मतदाता हैं.
उत्तर प्रदेश के किन जिलों में होगा मतदान?
छठे चरण का मतदान अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में कराया जा रहा है. इस चरण में कुल 57 सीटों पर मतदान होना है. आज जिन 57 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 46 सीटें बीजेपी ने 2017 के चुनाव में अपने खाते में डाली थीं. वहीं बसपा ने 5, सपा ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (एस) और निर्दलीय ने एक-एक सीटें जीती थीं.
Ayodhya News: अयोध्या में प्रशासन का 'रंग' बदलने की चर्चा, जिलाधिकारी आवास का बोर्ड भगवा से हुआ हरा
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं मतदाताओं की सहायता करेंगे.दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर और जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है.
छठे चरण में कुल कितने मतदाता हैं?
उन्होंने बताया कि इस चरण में 2.15 करोड़ वोटर हैं. इनमें 1 करोड़ 15 लाख करोड़ पुरुष, 1 करोड़ महिलाएं और तीसरे लिंग के 1 हजार 363 मतदाता हैं.
इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 66 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इस चरण में 13 हजार 936 मतदान केन्द्रों पर 25 हजार 326 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से कुल 1 हजार 113 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं 76 पोलिंग बूथों पर केवल महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
UP Election 2022: मुबारकपुर में सपा पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव पर लगाया ये बड़ा आरोप
शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं. वहीं 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर बनाए गए हैं. आयोग ने राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं. मतदान पर नजर रखने के लिए हर जिले के 50 फीसदी पोलिंग बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दिग्गज उम्मीदवार कौन-कौन से हैं
छठें चरण में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, उनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम प्रमुख हैं. वो विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर शहर सीट से उम्मीदवार बनाया हैं. समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ सुभावति शुक्ल, बसपा ने ख्वाजा समशुद्दीन, कांग्रेस ने चेतना पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी इस सीट पर ताल ठोक रहे हैं. मुख्यमंत्री प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 249 पर मतदान करेंगे. इसे देखते हुए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उनके कई मंत्रियों के राजनीतिक किस्मत का फैसला भी इस दौर में होगा. इनमें कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही,जय प्रताप सिंहसिद्धार्थनगर की बांसी सीट से,उपेन्द्र तिवारी बलिया की फेफना सीट,देवरिया की रुद्रपुर से जय प्रकाश निषाद,सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी और गोरखपुर की खजनी (एससी) सीट से श्रीराम चौहान का नाम शामिल है.
इनके अलावा योगी मंत्रिमंडल छोड़कर सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत भी इसी दौर में तय होगी. वो कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार हैं. इस दौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से, विधानसभा में नेता विपक्ष रामगोविन्द चौधरी बलिया की बांसडीह सीट से, बसपा छोड़कर सपा में जाने वाले विनयशंकर तिवारी गोरखपुर की चिल्लूपार से और बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी देवरिया सदर सीट से उम्मीदवार हैं.