UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं सपा के पूर्व विधायक और मुलायम सिंह यादव के करीबी रिश्तेदार प्रमोद गुप्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.


बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर नेताओं को अपने पाले में लाने का खेल जारी है. बुधवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा था.


प्रमोद गुप्ता ने अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप
भाजपा में शामिल होने पर सपा के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को बंधक बना लिया है और पार्टी में उनकी स्थिति बहुत खराब है. समाजवादी पार्टी में अपराधियों और जुआरियों को शामिल किया गया है.


महिलाओं को अधिकार देने पड़ेगा- प्रियंका मौर्य
वहीं बीजेपी में आने के बाद प्रियंका मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने स्लोगन दिया लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन लड़ने का मौका नहीं दिया. बात से काम नहीं चलेगा, महिलाओं को अधिकार देने पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक लड़की लड़ रही थी, एग्जाम में टॉप पर मेरा नाम था, लेकिन एक पुरुष को उतार दिया. सब प्री प्लांड था, मुझे मोहरा, फेस बनकर इस्तेमाल किया. महिला, ओबीसी, मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा के वोट के लिए मेरा इस्तेमाल किया गया.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट?


Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट